निर्वाचन संपन्न कराने वाले कर्मचारियों की पीड़ा आई सामने, स्याही लगाने वाले कर्मचारी के हाथों में जलन और सुन्न की शिकायत, आगामी चुनाव में ग्लब्स दिए जाने की मांग..

0
265

रायपुर। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के लिए दो चरणों में हुए मतदान के बाद अब कर्मचारी की पीड़ा सामने आने लगी है। दरअसल निर्वाचन कार्य के दौरान अमिट स्याही लगाने की ड्यूटी में लगे कर्मचारियों की अंगुलियों में तीन दिन बाद भी जलन और सुन्न की शिकायत मिल रही हैं।

मतदान अधिकारी क्रमांक-2 इदरीश ख़ान ने बताया कि 20 नवम्बर को मतदान के दिन उनकी ड्यूटी अमिट चिन्ह लगाने के लिए लगाई गई थी। मतदान के लिये उमड़े मतदाताओं को शीघ्र मतदान सम्पन्न कराने जल्दी-जल्दी काम निपटा रहे थे। लेकिन इस बार स्याही लगाने स्टीक की जगह ब्रश दिया गया था। जिससे स्याही फैलने के कारण उनके हाथो की अंगुली स्याही से डूब गई। जिससे अंगुलियों मे तेज जलन औऱ दर्द की शिकायत है। उन्होंने ये भी बताया कि आज़ तीन दिन बाद भी उनके अंगुलियां सुन्न हैं। और दर्द भी हो रहा हैं अमिट स्याही में रसायन होने के कारण तकलीफ होने की शिकायत हैं।

आगामी चुनाव में ग्लब्स दिए जाने की मांग

इदरीश खान ने निर्वाचन आयोग से सुरक्षा के लिए ग्लब्स दिए जाने की मांग की हैं। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य गत समस्याओं को देखते हुए आने वाले चुनाव में निर्वाचन आयोग को इस पर गम्भीरता पूर्वक विचार करते हुए सुरक्षात्मक विकल्प के तौर पर ग्लब्स दिए जाने की मांग की हैं ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here