मतदान के एक दिन पहले मारपीट के मामले में भाजपा प्रत्याशी लाभचंद बाफना के खिलाफ FIR, कांग्रेस नेता की शिकायत पर हुई कार्रवाई

0
128

बेमेतरा। ससंदीय सचिव और भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी लाभचंद बाफना के खिलाफ गाली-गलौज, मारपीट करने का मामला दर्ज किया गया है। इस मामले में प्रत्याशी लाभचंद समेत तीन अन्य के खिलाफ बेमेतरा थाने में धारा 294, 506 बी, 323, 427, 34 के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है।

जानकारी के मुताबिक मतदान के पहले साजा विधानसभा के खुरूसबोड़ गांव में 19 नवंबर को जिला पंचायत सदस्य महेन्द्र वर्मा के वाहन पर हमला कर तोडफोड़ कर मारपीट की गई थी। मतदान शुरू होने के 8 घंटे पहले हुई मारपीट के मामले में दूसरे पक्ष की ओर से आकाश भुवाल पिता बालमुकुंद सिंह सोनपान्डर गांव द्वारा भी लिखित में शिकायत की गई है।

शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ धारा 294, 323, 34 के तहत अपराध दर्जकर प्रकरण को विवेचना में लिया गया है। शिकायत में बताया गया है कि 19 नवबर की रात 11:30 से 12 बजे के बीच खुरूसबोड़ के हनुमान मंदिर के पास बेमेतरा कवर्धा मार्ग में आरोपी सदर लल्ला, भुरवा और अन्य के द्वारा डंडे लात घूसे से मारपीट करने का आरोप है। मामले की शिकायत भूपेंद्र वर्मा ने थाने में की थी। शिकायत के बाद मामले की जांच जारी थी। जिसके बाद आज मामला दर्ज किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here