रोजगार गारंटी धरसा कार्य में भारी अनियमितता और धांधली की शिकायत

0
68

27 सितंबर 2019 उपांशु साहू भखारा। नगर पंचायत भखारा से कुछ ही दूरी में लगे थुहा नवागांव जहां रोजगार गारंटी में धरसा का कार्य हुआ है जहा भारी धांधली का खेल हुआ है जो व्यक्ति कार्य नहीं किया है उनका नाम मास्टर रोड में दर्ज कर फर्जी तरह से पैसा निकाल लिया गया एवं जो काम किया गया है उसका पैसा अभी तक नहीं मिला ऐसे बहुत से लोगों के साथ हुआ है गांव के रहने वाले डामेश कुमार घृतलहरे ने सूचना के अधिकार अधिनियम 2005 के तहत पंचायत को आवेदन देकर जानकारी मंगा था जिसमें चार से पांच माह हो गए अभी तक कोई जवाब नहीं मिला इससे साफ साफ नजर आता है यहा शासन के पैसे का खुब बंदरबाट हुआ है इसी प्रकार गांव के रहने वाले विनोद कुमार लहरे ने बताया कि 10, 11,12 वार्ड में 1 सप्ताह काम चला था जिससे बहुत से लोगो ने कार्य किया था जिसमें मैं 2 दिन बस काम किया हूं उसके बाद से मै बाहर चले गया था फिर भी मेरे खाते में 10 दिन का पैसा मास्टररोल में फर्जी हस्ताक्षर करके भेजा गया है ऐसे बहुत से लोग है जो काम कम किए है लेकिन पैसा अधिक मिला है लोगो ने बताया कि रोजगार सहायक एक ही जगह पद्रह साल से पदस्थ है इस विषय पर हमने रोजगार सहायक से जानकारी लेने कई बार फोन किया लेकिन फोन रिसीव नही किए इसके बाद हमने सचिव से भी चर्चा किया तो उन्होंने बताया कि मैने अभी अभी नया पदस्थापना हुआ है मुझे जानकारी मिली थी कि ग्राम के कुछ युवाओ द्वारा सुचना अधिकार के तहत जानकारी मांगी गई है इसके लिए मैने रोजगार सहायक को कई बार बोला कि आप जानकारी दिजीएगा करके लेकिन मेरी बात नही मानी