पेशन एवं कोषालय के संचालक महादेव कावरे और SBI के मैनेजर के बीच हुआ MOU..अब एप के माध्यम से होगा पैमेंट..

0
80

रायपुर। पेंशन एवं कोषालय के संचालक महादेव कावरे की पहल पर अब एप के माध्यम से पैमेंट की सुविधा मिलने जा रही है। दरअसल प्रदेश सरकार अब कर्मचारियों और वेंडरों के खाते में CMP के माध्यम से पैमेंट करेगी। इसके लिए भारत के सबसे बड़े सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के साथ आज राज्य सरकार ने समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए है। भारतीय स्टेट बैंक के कैश मैनेजमेंट प्रोजेक्ट के माध्यम से भुगतान की प्रक्रिया शुरू करने आज बैंक के मैनेजर और कोष लेख एवं पेंशन के संचालक महादेव कावरे के बीच एमओयू (MOU) किया गया है।

CMP (Cash Management Project) के माध्यम से अब SBI और Non-SBI के खातों में एक साथ ही राशि जमा की जा सकेगी। MOU हस्ताक्षर होने के बाद ही सभी कोषालयों और उप कोषालय में CMP के माध्यम से भुगतान की प्रक्रिया शुरु हो जाएगी। इस नए सॉफ्टवेयर से एसबीआई संबंधित भुगतान की समस्या नहीं आएगी।

गौरतलब है कि महादेव कावरे के पेंशन, लेख और कोषालय के संचालक पद का प्रभार संभालने के बाद नई सुविधा मिलेगी। इससे कर्मचारियों और वेंडरों में खासा उत्साह है। जिससे उन्हे पैमेंट जल्द मिल सकेगी। बता दें महादेव कावरे बेमेतरा के कलेक्टर रह चुके है। उन्होंने कलेक्टर रहते कई ऐसे काम किये है। जिसे आज भी जिले के लोग याद करते है।

पहले SBI और Non-SBI के भुगतान अगल-अलग होते थे..

  • CINB केमाध्यम से ई-पेमेंट किए जाने पर एसबीआई और नॉन-एसबीआई के बैंकों के खातों में एक साथ राशि जमा करने की व्यवस्था नहीं थी।
  • जिस कारण कोषालयों और उपकोषालयों में एसबीआई एवं नॉन-एसबीआई की अलग-अलग फाइल बनाकर एसबीआई की वेबसाइट में अपलोड किए जाने के बाद ऑनलाइन भुगतान किया जाता है।
  • यदि किसी एक देयक में कोई भुगतान एसबीआई एवं नॉन-एसबीआई दोनों के अलग-अलग खातों में जमा किया जाना हो (जैसे क्रय में देयकों जिनमें 2%GST, TDS का राशि DDO के खाते में जमा की जाती है ऐसे अधिकांश प्रकणरों में वेंडर का बैक खाता एवं DDO का बैंक खाता अलग-अलग बैंकों में रहता है।)
  • ऐसे में अब इस समस्या से निजात मिलेगी। और एकसाथ एक ही समय में कर्मचारियों और वेंडरों के खाते में राशि जमा हो सकेंगे। राज्य सरकार अपने कर्मचारियों और वेंडरों के खाते में SBI के CMP माध्यम से पैमेंट करेगी।