सीएम भूपेश बघेल गुरू बाबा घासीदास जयंती की दी बधाई, कहा- गुरू बाबा घासीदास जी के उपदेश मानव जाति के लिए अनुकरणीय

0
101

18 दिसंबर 2019 रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सतनाम पंथ के प्रवर्तक गुरू बाबा घासीदास जी की जयंती 18 दिसम्बर के अवसर पर प्रदेशवासियों को बधाई दी है। बघेल ने कहा कि गुरू बाबा घासीदास जी ने दुनिया को सत्य, अहिंसा और सामाजिक सद्भावना का मार्ग दिखाया।

गुरू बाबा घासीदास के उपदेश समस्त मानव जाति के लिए अनुकरणीय हैं। उन्होंने सम्पूर्ण मानव जाति को ’मनखे-मनखे एक समान’ के प्रेरक वाक्य के साथ यह संदेश दिया कि सभी मनुष्य एक समान है।

गुरू घासीदास जी ने अपने उपदेशों के माध्यम से दलित-शोषित समाज कोे कुरीतियों, रूढ़ियों से दूर कर उनके नैतिक और चारित्रिक विकास का अनुपम उदाहरण प्रस्तुत किया है।

गुरू बाबा घासीदास जी ने लोगों को मानवीय गुणों के विकास के लिए रास्ता दिखाया और उनमें नैतिक मूल्यों की पुनर्स्थापना की। बघेल ने कहा कि गुरू घासीदास जी का पशुओं के प्रति भी गहरा प्रेम था।

राज्य सरकार भी उनकेे बताए रास्ते पर चलकर काम कर रही है। हम सबको गुरू बाबा घासीदास जी के संदेशों को चारो ओर फैलाने की जरूरत है, जिससे समानता, समरसता और सत्यनिष्ठा का वातावरण बना रहे।