Exclusive: दुर्ग और कोरबा लोकसभा सीट से इन 2 महिलाओं को कांग्रेस बना सकती है अपना कैंडिडेट, पढ़ें पूरी खबर..

0
71

रायपुर 23 मार्च, 2019। छत्तीसगढ़ में लोकसभा की 11 सीटों में से 9 सीटों पर कांग्रेस ने अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। ऐसे में सिर्फ दो लोकसभा सीट दुर्ग और कोरबा में प्रत्याशियों के नाम का बेसब्री से इंतजार है। माना जा रहा है आज शाम तक इन दोनो नाम पर भी घोषणा हो सकती है। लेकिन अब बात यह हो रही है कि इन दोनों सीट पर कौन प्रत्याशी हो सकते हैं। तो आइए हम बताते हैं कांग्रेस इन दोनों सीटों पर किसी महिला उम्मीदवार को चुनाव मैदान पर उतार सकती है। क्योंकि कांग्रेस ने घोषित किए उम्मीदवारों में एक भी महिला को टिकट नहीं दिया है। जो कि राहुल गांधी के 35% महिलाओं को आरक्षण देने की बात पर फिट नहीं बैठ रही है ऐसे में चर्चा है कि कांग्रेसी इन दोनों सीटों पर महिला उम्मीदवार को चुनाव मैदान पर उतार सकती हैं।

कोरबा से ज्योत्सना महंत का नाम हो सकता है फाइनल

  • कोरबा लोकसभा सीट पर ज्योत्सना महंत का नाम चल रहा है। ज्योत्सना महंत छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉक्टर चरणदास महंत की धर्मपत्नी है।
  • वैसे उनका नाम पैनल में शुरू से ही है। और महिला उम्मीदवार होने की वजह से पार्टी उन्हें फाइनल कर सकती है।
  • कांग्रेस नेताओं का तो यह भी कहना है कि श्रीमती ज्योत्सना महंत को पार्टी ने लगभग फाइनल कर दिया है और उनकी तैयारी भी शुरू हो गई है।
  • शुरू से ही गई यह इलाका छत्तीसगढ़ के विधानसभा अध्यक्ष चरण दास महंत का इलाका रहा है और काफी समय से सक्रिय भी रहे हैं।

दुर्ग से प्रतिमा चंद्राकर हो सकती है कैंडिडेट

  • दुर्ग लोकसभा सीट की बात करें तो यहां का समीकरण थोड़ा बदलता दिखाई दे रहा है।
  • पहले पार्टी किसी साहू को यहां से टिकट देना चाह रही थी। लेकिन कांग्रेस ने 2 साहू कैंडिडेट को टिकट देकर कोटा फुल कर दिया है। ऐसे में यहां से कौन उम्मीदवार होगा यह सस्पेंस बना हुआ है।
  • लेकिन यह भी कहना है कि प्रतिमा चंद्राकर को पार्टी टिकट दे सकती है क्योंकि इस क्षेत्र से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल समय सूबे के 4 मंत्री इस लोकसभा क्षेत्र से आते हैं।
  • ऐसे में छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार होने के साथ क्षेत्र से प्रतिनिधित्व कर रहे प्रदेश के मुखिया का दांव लगा है। तो जाहिर है भूपेश बघेल की इच्छा के अनुरूप यहां से टिकट फाइनल किया जा सकता है।
  • पूर्व विधायक रही प्रतिमा चंद्राकर का नाम शुरू से चल रहा है। और लोगों की जुबान पर भी है।
  • वजह यह है की विधानसभा में उनका टिकट काटकर गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू को दे दिया था। जिसके बाद उन्होंने राहुल गांधी से मुलाकात भी की थी तब शायद लोकसभा चुनाव का आश्वासन भी मिला रहा होगा।
  • ऐसे में उनके नाम फाइनल होने की उम्मीद है। कुर्मी समाज का प्रतिनिधित्व करने वाली प्रतिमा चंद्राकर इस क्षेत्र के लिए एक बड़ा चेहरा है।
  • और पार्टी अगर साहू समाज को छोड़ दिया जाए तो कुर्मी को देती है तो प्रतिमा चंद्राकर का नाम फाइनल कर सकती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here