बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक आज, रमन सिंह बोले- 6 लोकसभा सीटों पर आज हो सकता है अंतिम निर्णय, इधर NDA ने जारी की 39 प्रत्याशियों की लिस्ट..

0
74

नई दिल्ली 23 मार्च, 2019। बीजेपी आज अपनी चौथी लिस्ट जारी कर सकती है। चौथी लिस्ट में झारखंड, गुजरात, पंजाब, हिमाचल, चंडीगढ़, हरियाणा, गोवा और मध्यप्रदेश के करीब 50 प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर सकती है। इसके अलावा बिहार में एनडीए ने अपने 39 प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की है। पटना साहिब से रविशंकर प्रसाद, बेगूसराय से गिरिराज सिंह को टिकट दिया गया है।

इधर छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम रमन सिंह ने कहा कि बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक आज होगी और मुझे लगता है कि 6 लोकसभा सीटों (छत्तीसगढ़ में) पर अंतिम निर्णय लिया जाएगा और इन सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा की जाएगी।

  • बीजेपी आज जारी कर सकती है 50 प्रत्याशियों की लिस्ट
  • शुक्रवार को 36 प्रत्याशियों की जारी की गई थी लिस्ट
  • ओडिशा की पुरी सीट से संबित पात्रा को टिकट
  • बिहार में एनडीए प्रत्याशियों की लिस्ट जारी
  • पटना साहिब से रविशंकर प्रसाद को टिकट

ये हैं बिहार के एलजेपी प्रत्याशियों की लिस्ट

एलजेपी प्रत्याशी- वैशाली से वीणा देवी, हाजीपुर से पशुपति पारस, समस्तीपुर से रामचंद्र पासवान, नवादा से चंदन कुमार, जमुई से चिराग कुमार पासवान को टिकट। खगड़िया सीट से प्रत्याशी का ऐलान नहीं।

ये हैं बिहार के जेडीयू प्रत्याशियों की लिस्ट

जेडीयू प्रत्याशी- बाल्मीकि नगर से वैद्यनाथ प्रसाद महतो, सीतामढ़ी से डॉ. बरूण कुमार, झंझारपुर से राम प्रीत मंडल, सुपौल दिलेश्वर कमैत, किशनगंज से महमूद अशरफ, कटिहार से दुलाल चंद्र गोस्वामी, पूर्णिया से संतोष कुमार कुशवाहा, मधेपुरा से दिनेश चंद्र यादव, गोपालगंज से डॉ. आलोक कुमार सुमन, सिवान से कविता सिंह, भागलपुर से अजय कुमार मंडल, बांका से गिरिधारी यादव, मुंगेर से राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह, नालंदा से कौशलेंद्र कुमार, कराकट से महाबली सिंह, जहानाबाद से चंद्रेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी, गया से विजय कुमार मांझी को टिकट।

ये हैं बिहार के बीजेपी प्रत्याशियों की लिस्ट बीजेपी

प्रत्याशी- पूर्वी चंपारण से डॉ. संजय जायसवाल, पूर्वी चंपारण से राधा मोहन सिंह, शिवहर से रमा देवी, मधुबनी से अशोक कुमार यादव, अररिया से प्रदीप सिंह, दरभंगा से गोपाल जी ठाकुर, मुजफ्फरपुर से अजय निषाद, महाराजगंज से जनार्दन सिंह, सारण से राजीव प्रताप रूड़ी, उजियारपुर से नित्यानंद राय, बेगूसराय से गिरिराज सिंह, पटना साहिब से रविशंकर प्रसाद, पाटलीपुत्र से राम कृपाल यादव, आरा से राज कुमार सिंह, बक्सर से अश्विनी कुमार चौबे, सासाराम से छेदी पासवान, औरंगाबाद से सुशील कुमार सिंह को टिकट।

यह है पूरी लिस्ट, 39 सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान

खगड़िया को छोड़कर सभी 39 सीटों के लिए प्रत्याशियों का ऐलान हुआ है।शिवहर से बीजेपी की रमादेवी, पूर्णिया से जेडीयू के संतोष कुमार, सारण से बीजेपी के राजीव प्रताप रूढ़ी, बेगूसराय से बीजेपी के गिरिराज सिंह, हाजीपुर से एलजेपी के पशुपति पारस, पटना साहिब से बीजेपी के रविशंकर प्रसाद, जमुई से एलजेपी के चिराग पासवान को टिकट।

इनका कटा टिकट

बिहार में टिकटों का ऐलान बिहार में एनडीए ने अपने प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया। बिहार बीजेपी प्रभारी भूपेंद्र यादव ने बताया कि पूर्वी चंपारण से बीजेपी ने राधा मोहन सिंह को टिकट दिया गया है। इसके अलावा बाल्मीकिनगर से जेडीयू के बैद्यनाथ प्रसाद, पश्चिम चंपारण से बीजेपी के संजय जायसवाल को टिकट दिया गया है।

बिहार में एनडीए नेताओं की बड़ी प्रेस कॉन्फ्रेंस थोड़ी देर में होने वाली है। इसको बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय, जेडीयू प्रदेश अध्यक्ष बशिष्ठ नारायण सिंह, एलजेपी प्रदेश अध्यक्ष पशुपति पारस और बिहार बीजेपी प्रभारी भूपेंद्र यादव संबोधित करेंगे। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एनडीए के प्रत्याशियों का ऐलान किया जा सकता है।

थोड़ी देर में बीजेपी कोर ग्रुप की बैठक

बीजेपी उत्तर प्रदेश कोर ग्रुप की बैठक सुबह 10.30 बजे होगी। इस बैठक में अध्यक्ष अमित शाह, सीएम योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा, केशव प्रसाद मौर्य, कलराज मिश्र और जेपी नड्डा मौजूद रहेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here