भोलाराम साहू को जीताने नांदगांव में कांग्रेसी पार्षदों ने संभाला मोर्चा, सरकारी कर्मियों से मांगा समर्थन, कांग्रेसी पार्षद बोले- शिक्षित बेरोजगारों को नौकरी दिलाने कांग्रेस को दें वोट…

0
86

11 अप्रैल, 2019 राजनांदगांव। नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष हफीज़ खान के नेतृत्व में कांग्रेस पार्षदों ने कांग्रेस प्रत्याशी भोलाराम साहू के लिए चुनाव प्रचार किया। कांग्रेस पार्षदों का दल द्वारा कांग्रेस प्रत्याशी को ऐतिहासिक जीत दिलाने के लिए शहर के विभिन्न वार्डों तथा क्षेत्रों में सघन जनसंपर्क व चुनाव प्रचार किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज कांग्रेस पार्षदों के दल ने विभिन्न विभागों में जनसंपर्क कर कांग्रेस को विजयी बनाने के लिए आगामी 18 अप्रैल को पंजा छाप पर बटन दबाने की अपील की गई।

  • कांग्रेस पार्षदों ने सबसे पहले नगर निगम पहुंचकर चुनाव प्रचार की शुरुआत की।
  • वहां के विभिन्न दफ्तरों में कार्यरत अधिकारियों व कर्मचारियों से कांग्रेस प्रत्याशी भोला राम साहू के पक्ष में समर्थन मांगा।
  • साथ ही निगम परिसर में आए लोगों से भी चुनाव में समर्थन देने की अपील की गई।
  • इसके बाद कांग्रेस पार्षदों के जत्था तहसील कचहरी पहुंचा, जहाँ तहसील कार्यालय, नगर निवेश विभाग, रोजगार कार्यालय, जनपद पंचायत कार्यालय, रेंजर ऑफिस, पानाबरस कार्यालय में जाकर वहां के अधिकारी-कर्मचारियों से लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को भारी मतों से जिताने की अपील की गई।
  • साथ ही तहसील परिसर में वकीलों, अर्जिनवीसों के साथ ही अपने-अपने कार्यों से आए लोगों से भी कांग्रेस के चुनाव चिन्ह पंजा छाप पर बटन दबाने की अपील की गई।

शिक्षित बेरोजगारों को नौकरी दिलाने कांग्रेस को वोट दें- हफीज़ खान

इस दौरान हफीज़ खान ने मतदाताओं से अपील की कि पढ़े-लिखे शिक्षित बेरोजगारों शासकीय नौकरी दिलाने और उनकी भलाई के लिए कांग्रेस को वोट जरूर दें।

  • उन्होंने कहा कि शिक्षित बेराजगार युवाओं के लिए काँग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने पार्टी के घोषणा पत्र कई अहम प्रावधान किए हैं।
  • इसके तहत एक साल के भीतर देश में खाली पड़े 22 लाख शासकीय पदों को भरा जाएगा।
  • साथ ही ग्राम पंचायतों में भी रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी, जिससे स्थानीय शिक्षित बेरोजगार बैठे युवाओं को सरकारी नौकरी मिलेगी।
  • साथ ही युवाओं को अपना खुद का व्यवसाय शुरू करने के बनाए गए नियमों को शिथिल कर तीन साल की अवधि तक किसी भी प्रकार की अनुमति की बाध्यता को खत्म करने की घोषणा की है, जिससे निश्चय ही युवाओं को लाभ मिलेगा।
  • हफीज खान ने कहा कि मोदी जी ने 5 साल पहले देश में सालाना दो करोड़ लोगों को रोजगार दिलाने का झूठा वादा किया था, जिसका नतीजा यह हुआ कि काम में लगे लोगों की भी नौकरी चली गई।
  • उन्होंने लोगों से अपील की कि जुमलेबाजों के झांसे में न आकर खुलेमन से कांग्रेस को समर्थन दें, क्योंकि कांग्रेस जो कहती है, उसे पूरा भी करती है।
  • इस दौरान हफीज़ खान के साथ पार्षद प्रज्ञा गुप्ता, पूर्व पार्षद सुनील रामटेके, पूर्व पार्षद मधुकर बंजारी, पार्षद दुलारी बाई साहू, पार्षद अवधेश प्रजापति, पार्षद विक्रम नेताम, झम्मन देवांगन, कमलू नेताम, समद खान, गणेश साहू, बृजेश श्यामकर, पवन नायक, अमित कुशवाहा, राजू साहू, अब्दुल राजिक, लालचंद विश्वकर्मा, पंकज गुप्ता सहित बड़ी संख्या में पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here