कांग्रेस ने दिग्विजय सिंह को दिया राज्यसभा का टिकट, आज भरेंगे नामांकन… इधर सिधिंया ने गृहमंत्री शाह और राजनाथ सिंह से की मुलाकात..

0
78

नई दिल्ली। मध्यप्रदेश में जल्द ही राज्यसभा की तीन सीटों के लिए चुनाव होने हैं। तमाम अटकलों को विराम देते हुए कांग्रेस ने दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह को अपनी प्रत्याशी बनाया है। खबर है कि आज दिग्विजय सिंह बतौर कांग्रेस प्रत्याशी राज्यसभा के लिए नामांकन दाखिल करेंगे। इधर 18 सालों तक कांग्रेस में रहने वाले दिग्गज नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया के इस्तीफे के बाद मध्य प्रदेश में सियासी भूचाल आया हुआ है। सिंधिया के इस कदम के बाद 22 विधायकों ने इस्तीफा देकर कमलनाथ सरकार की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। इस्तीफा देने वाले 19 विधायक इस वक्त बेंगलुरु में हैं और उनको मनाने की कोशिश जारी है। वहीं, मध्य प्रदेश के 86 विधायकों को जयपुर के ब्यूना विस्ता रिजॉर्ट शिफ्ट किया जा चुका है। खबर है कि फ्लोर टेस्ट के पहले तक ये विधायक इसी रिजॉर्ट में रहेंगे। हालांकि, तमाम उठापटक के बीच सीएम कमलनाथ का कहना है कि उनकी सरकार पर कोई खतरा नहीं है।

भोपाल- नगर निगम द्वारा हटाए जा रहे भाजपा नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया के पोस्टर।

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने गृहमंत्री अमित शाह से की मुलाकात, शाह बोले- मुझे यकीन है कि पार्टी में उनके शामिल होने से मध्य प्रदेश के लोगों की सेवा करने के बीजेपी के संकल्प को और मजबूती मिलेगी

कांग्रेस ने दिग्विजय सिंह को दिया राज्यसभा का टिकट