मंत्री अनिला भेंडिया ने किया नवीन सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भवन का भूमिपूजन.. कहा- प्रत्येक व्यक्ति को स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराना सरकार की प्राथमिकता

0
108

बालोद@संजय मानिकपुरी। प्रदेश की महिला एवं बाल विकास तथा समाज कल्याण मंत्री अनिला भेंडिया आज डौण्डीलोहारा में दो करोड़ पचास लाख रूपए की लागत से बनने वाले नवीन सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भवन का भूमिपूजन किया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मंत्री अनिला भेंडिया ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराना सरकार की प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि नवीन सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भवन बनने से क्षेत्र की जनता को और बेहतर स्वास्थ्य सुविधा का लाभ मिलेगा।

मंत्री ने आगे कहा किकहा निर्माण कार्य तेज गति से  कराने तथा  फण्ड की कमी नहीं होने का आश्वासन दिया। मंत्री भेड़िया ने जनसाधारण तक स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार को अपनी सरकार कि प्राथमिकता बतायी। उन्होंने कहा कि इसके लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है। साथ ही भवन निर्माण कार्य पूरा होने के बाद यहां सभी बीमारियों के इलाज में विशेष अनुभव रखने वाले डॉक्टरों की नियुक्ति की जाएगी। ताकि क्षेत्र की जनता को स्थानीय स्तर पर सारी स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध हो सके। तथा उन्हें इलाज हेतु शहरो की ओर रुख न करना पड़े। मंत्री ने कहा कि इस अस्पताल के बनकर तैयार हो जाने से लोगों के समय व धन की अनावश्यक बर्बादी रुकेगी जो उन्हें इलाज के लिए शहरों में जाने पर खर्च करना पड़ता था।

इस अवसर पर नगर पंचायत डौण्डीलोहारा की अध्यक्ष लोकेश्वरी गोपी साहू, उपाध्यक्ष विद्या शर्मा सहित पार्षदगण, क्षेत्र के जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक भोला देशमुख, ताराचंद जैन, अनिल लोढ़ा, हस्तीमल सांखला, प्रकाश शर्मा, एस.डी.एम. ऋषिकेश तिवारी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी.एल. रात्रे व अन्य अधिकारी, कर्मचारी और बड़ी संख्या में नागरिक मौजूद थे।