रिजल्ट देखने मतगणना स्थल पर पहुंचे कांग्रेस जिलाध्यक्ष की हार्ट अटैक से मौत

0
71

साथियों के साथ रिजल्ट देखने गए थे, तभी कुर्सियों पर गिर पड़े

23 मई 2019, भोपाल। लोकसभा चुनाव 2019( Lok Sabha elections 2019) के नतीजे सामने आने के बाद भारतीय जनता पार्टी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी तो वहीं कांग्रेस विधानसभा चुनावों की अपनी जीत को जारी नहीं रख सकी और बुरी तरह से परास्त हो गई। कांग्रेस की इस हार को मध्य प्रदेश के सीहोर जिला के कांग्रेस अध्यक्ष रतन सिंह ठाकुर बर्दाश्त नहीं कर सकें। सीहोर मतगणना केंद्र पर रतन सिंह की हार्टअटैक से मौत हो गई।

कांग्रेस की हार देख कांग्रेस नेता को आया हार्टअटैक

  • सीहोर जिला के कांग्रेस अध्यक्ष रतन सिंह ठाकुर मतगणना केंद्र पर वोटों की गिनती देखने पहुंचे थे, लेकिन अचानक वो बेहोश होकर गिर पड़े।
  • वो अपने साथियों के साथ मतगणना केंद्र पर आए थे , लेकिन जब उन्होंने वहीं नतीजे देखें तो गश खाकर कुर्सियों पर गिर पड़े।

नतीजे देखकर कांग्रेस नेता की मौत

  • कांग्रेस नेता की तबियत बिगड़ता देख उन्हें फौरन पास के अस्पातल में भर्ती कराया गया, लेकिन उनकी मौत हो गई।
  • चुनावी नतीजे कांग्रेस के लिए हैरान करने वाले हैं।
  • कई बड़े कांग्रेस नेताओं की साख दांव पर लगी है।
  • अब तक के चुनावी नतीजों में कांग्रेस के कई दिग्गज नेता हार की कगार पर पहुंच चुके हैं।

भाजपा ने दर्ज की ऐतिहासिक जीत

  • लोकसभा चुनाव 2019 के अब तक के नतीजों में बीजेपी ने बड़ी बाजी मारी है।
  • खबर लिखे जाने तक एनडीए के खाते में 349 सीटें आती दिख रही है।
  • जब कि कांग्रेस 85 सीटों पर आगे हैं। बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है।
  • अब तक के चुनावी परिणाम में बीजेपी ने अकेले दम पर बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है।
  • जबकि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को अपनी पारंपरिक सीट अमेठी बचाने के लिए कड़ी मश्ककत करनी पड़ रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here