कांग्रेस नेता अब पंचायत स्तर पर लगा रहे जन चौपाल, ग्रामीणों की समस्या लेकर पहुंच रहे अधिकारियों के पास.. गरियाबंद में आज से हुई शुुरुआत..

0
97

गरियाबंद 28 जुलाई, 2019। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बने 7 माह पूरे होने जा रहे है। भूपेश सरकार ने अपने घोषणा पत्र के अनुरुप वादों को धीरे-धीरे पूरे करती नजर आ रही है। इसी का परिणाम है कि छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा शोषित पीड़ित वंचितों गांव गरीब किसानों के लिए जनकल्याणकारी योजनाएं सफल तरीके से संचालित हो रही है। यही वजह है आज प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकार ने पार्टी नेताओं को सरकार की योजनाओं में सहभागिता निभाई निर्देश दिये तो गरियाबंद जिला अध्यक्ष सरीफ खान ने एक मिनट भी देरी नहीं की। और भूपेश सरकार के अभियान को आगे बढ़ाने के काम में लग गए। जिसमें जिला कांग्रेस की सहभागिता भी शत प्रतिशत दिखाई दे रही है।

दरअसल गरियाबंद जिला प्रकोष्ठ के अध्यक्ष मोहम्मद सफीक खान ने बताया कि भूपेश सरकार ने जिस तरीके से अपने 6 महिने के कार्यकाल में काम की शुरुआत की है। उससे लगता है कि गांव की दिशा और दशा बदलने में देरी नहीं लगेगी। गांव की तस्वीर बदलने के लिए कांग्रेस के चार चिन्हारी गरवा नरवा घुरुवा अउ बारी पर विशेष रूप से कार्ययोजना बनाकर के कार्य कर रही है।

  • शासन के योजनाओं को प्रचारित करने और गांवों की समस्याओं को चिन्हांकित करके निराकरण की दिशा में कार्य करने के लिए प्रदेश कांग्रेस कमेटी असंगठित क्षेत्र जन समस्या निवारण प्रकोष्ठ अध्यक्ष सद्दाम सोलंकी के निर्देशन पर ब्लॉक मैनपुर असंगठित क्षेत्र जन समस्या निवारण प्रकोष्ठ के द्वारा ग्राम पंचायत स्तरीय जन चौपाल बैठक का आयोजन किया जा रहा है।
  • जिसका शुभारंभ आज ग्राम पंचायत दबन ई-ग्राम पंचायत भवन में जिला अध्यक्ष मोहम्मद सफीक खान के द्वारा महात्मा गांधी के तस्वीर पर माल्यार्पण एवं पूजा करके शुरुआत किया गया।
  • जिसमें गांव के सैंकड़ों ग्रामीणों ने हिस्सा लेकर सरकार के द्वारा चलाई जाने वाली योजनाओं के बारे में ध्यान से सुनते हुए अपने गांव की समस्याओं को चिन्ह अंकित करके समस्याओं का आवेदन भी दिया गया।
  • जिसमें से कुछ समस्याओं का निराकरण जिला अध्यक्ष मोहम्मद सफीक खान के द्वारा फोन से संबंधित कर्मचारियों से बात करके त्वरित निराकरण किया गया साथ ही अन्य आवेदनों के निराकरण के लिए संबंधित विभागों के मंत्री को अवगत कराया जाएगा।
  • जिला अध्यक्ष मोहम्मद सफीक खान ने बताया कि संबंधित अधिकारियों से चर्चा करके निराकरण करने की बात ग्रामीणों से कहीं और पल-पल की खबर दस्तावेज तैयार करके प्रदेश कांग्रेस कमेटी असंगठित क्षेत्र जन समस्या निवारण प्रकोष्ठ को देने की बात कही गई।
  • यह कार्यक्रम जन चौपाल बैठक मैनपुर विकासखंड के समस्त ग्राम पंचायतों होगी ताकि सरकार के द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं का गांव स्तर पर ग्रामीणों को जानकारी मिल सके और समस्याओं का भी निराकरण हो सके।
  • जन चौपाल बैठक में सुभाष नेताम तोरण सिंह, खगेश्वर रोहित कुमार, भागीरथी धनलाल, हेम बाई खेजाबाई, दुर्गाबाई ओंका,र घनश्याम बनसिह, लिलेन्दरी, रोहणी, रेवती, कांति बाई, उपासीनबाई, पांचों भाई, छगन, जीवनलाल, चंदन सिंह, भुजबल गांव के मितानिन आंगनबाड़ी कार्यकर्ता कांग्रेस असंगठित क्षेत्र जन समस्या निवारण प्रकोष्ठ, मीडिया प्रभारी पूरन मेश्राम, महामंत्री रवि शंकर बघेल, ब्लॉक अध्यक्ष पीलेश्वर सोरी, ब्लॉक अध्यक्ष गरियाबंद फैजल खान सहित सैकड़ों ग्रामीणों ने हिस्सा लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here