दिल्ली में आज कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक, PCC चीफ दीपक बैज होंगे शामिल, लोकसभा प्रत्याशियों के नाम पर लग सकती है मुहर.

0
91
Congress Screening Committee meeting in Delhi today, PCC Chief Deepak Baij will attend, names of Lok Sabha candidates may be approved.

रायपुर: लोकसभा चुनाव के मद्देनजर आज कांग्रेस की बड़ी बैठक होने वाली है, राजधानी दिल्ली में आज कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक है। इस बैठक में लोकसभा चुनाव के प्रत्याशियों पर चर्चा और चुनाव को लेकर रणनीति तैयार की जाएगी। स्क्रीनिंग कमेटी की अध्यक्ष रजनी पाटिल की अध्यक्षता में ये बैठक आयोजित हो रही है

दीपक बैज, सचिन पायलट, रजनी पाटिल, भूपेश बघेल भी होंगे बैठक में शामिल…

छत्तीसगढ़ कांग्रेस के अध्यक्ष दीपक बैज बैज भी कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में शामिल होंगे तथा उनके साथ प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट समेत कई बड़े नेता भी इस बैठक में भाग ले रहे हैं।

आज जारी हो सकती है कांग्रेस की पहली लिस्ट…..

लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस आज अपनी पहली लिस्ट जारी कर सकती है इस लिस्ट में छत्तीसगढ़ की 11 लोकसभा सीटों पर भी प्रत्याशी घोषित किये जा सकते हैं। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता भूपेश बघेल ने कहा कि, “आज स्क्रीनिंग समिति की बैठक है और मैं समझता हूं कि ये स्क्रीनिंग समिति की आखिरी बैठक होगी। इसके बाद CEC में सारे नाम चले जाएंगे और बहुत जल्द उम्मीद है कि CEC में फैसला हो जाएगा।”

वहीं, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में शामिल होने के लिए दिल्ली रवाना हो गए हैं। इससे पहले मीडिया से चर्चा करते हुए उन्होंने बताया कि, “दिल्ली में स्क्रेनिंग कमेटी की बैठक है। इस बैठक में 11 लोकसभा से प्रत्याशियों के नाम को लेकर चर्चा की जाएगी। साथ ही लोकसभा चुनाव के आगामी रणनीति तैयार की जाएगी।