8 को नहीं अब 7 मार्च को मिलेगी महतारी वंदन योजना की राशि, 70 लाख से ज्यादा महिलाएं होंगी लाभान्वित, साय सरकार का एक और वादा होगा पूरा….

0
89
Now the amount of Mahtari Vandan Yojana will be received on 7th March, not on 8th, more than 70 lakh women will be benefited, another promise of this government will be fulfilled....

रायपुर: छत्तीसगढ़ की CM विष्णुदेव साय सरकार अपना सबसे बड़ा वादा पूरा करने जा रही है, जी हाँ आपको बता दे की भाजपा की सरकार ने चुनाव से पहले महिलाओं से जो हर महीने 1 हजार रुपए देने का वादा किया था वह पूरी हो रही है, यह राशि 7 मार्च को ही सभी महिलाओं के खाते में पहुँच जाएगी,

आपको बता दे की पहले महतारी वंदन योजना की राशि 8 मार्च को महिला दिवस के दिन मिलने वाली थी लेकिन यह राशि अब 7 मार्च को ही महिलाओं के खाते में पहुँच जाएगी।

70 लाख से ज्यादा महिलाएं होंगी योजना से लाभान्वित…..

70 लाख से ज्यादा महिलाओं को इस योजना का लाभ मिलने जा रहा है, फॉर्म भरने के बाद भी हजारों महिलाओं को अपात्र घोषित किया गया है जिसके कई कारण जैसे बैंक एकाउंट से आधार का लिंक ना होना या बैंक एकाउंट ना होना बताया गया है इसके बावजूद भी 70 लाख से ज्यादा महिलाओं को इस योजना का लाभ मिलने जा रहा है।
PM मोदी भी इस कार्यक्रम में वर्चुअल तरीके से शामिल होंगे।

रायपुर जिले से भरे गए सबसे ज्यादा फॉर्म….

महतारी वंदन योजना के लिए सबसे ज्यादा आवेदन रायपुर जिले से हुआ है करीब 5 लाख 35 हजार महिलाओं ने आवेदन किया है और सबसे कम नारायणपुर जिले से आवेदन किया गया है करीब 27 हजार 811 फॉर्म नारायणपुर जिले से हुआ है, इस योजना के लिए कुल 70 लाख 14 हजार 581 आवेदन स्वीकार किए गए हैं।