लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस का बड़ा पासा, राहुल ने किया बड़ा ऐलान – 2019 चुनाव जीतने के बाद हर गरीब को मिलेगा मिनिमम इनकम की गारंटी

0
79

28 जनवरी 2019, रायपुर। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने किसान आआभार रैली में शिरकत करने पहुंचे कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज गरीबों के लिए बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी मनरेगा की तरह अब न्यूनतम आमदनी गारंटी योजना लागू करेगी। उन्होंने कहा कि राज्यों में यह योजना तुरंत शुरू हो जाएगी। उन्होंने कहा कि न्यूनतम आमदनी गारंटी देने वाली कांग्रेस दुनिया का पहली सरकार होगी।

उन्होंने कहा कि मालिक जनता है, हम नहीं। सरकार में हमारी नहीं, आप के मन की बात चलेगी। छत्तीसगढ़ को देश का ही नहीं, पूरी दुनिया का धान का कटोरा बनाएंगे। राहुल ने यहां किसानों की एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस ने देश को हरित क्रांति, श्वेत क्रांति, संचार क्रांति दिया, और बैंकों का राष्ट्रीयकरण किया।

राहुल ने कहा ऐतिहासिक फैसला
– गांधी ने कहा, “अब कांग्रेस ने एक ऐतिहासिक निर्णय लिया है।

– हम एक ऐतिहासिक फैसला लेने जा रहे हैं, जो दुनिया की किसी भी सरकार ने नहीं लिया है।

– 2019 का चुनाव जीतने के बाद देश के हर गरीब को कांग्रेस पार्टी की सरकार न्यूनततम आमदनी गारंटी देगी। हर गरीब व्यक्ति के बैंक खाते में न्यूनतम आमदनी रहेगी।”

मोदी सरकार पर बोला हमला
– राहुल ने आगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि वे दो तरह का हिन्दुस्तान बनाना चाहते हैं। एक उद्योगपतियों का, दूसरा गरीबों का।

– हिन्दुस्तान के चौकीदार के पास छत्तीसगढ़ के किसानों का कर्जा माफ करने के लिए पैसा नहीं है। मगर अनिल अंबानी को फायदा पहुंचाने के लिए पैसा है।

– बीजेपी के नेता जो 15 साल में नहीं कर पाए, उसे कांग्रेस सरकार ने एक दिन में कर दिखाया। प्रधानमंत्री के मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ का मजाक उड़ाते हुए उन्होंने कहा कि “मन की बात आपकी चलेगी, हमारी नहीं।”

प्रदेश में कांग्रेस की जीत का दिया धन्यवाद
– उन्होंने कहा, “छत्तीसगढ़ के किसानों, युवाओं ने पार्टी (कांग्रेस) को जीत दिलाई है।

– कांग्रेस के सभी नेताओं के दरवाजे छत्तीसगढ़ के किसानों, युवाओं, माताओं-बहनों के लिए हमेशा खुले हैं।”

‘केंद्र सरकार के पास किसानों का कर्ज माफ करने के पैसे नहीं’
– उन्होंने कहा, “जब भी हम किसानों के कर्ज माफ करने की बात करते थे, तब भाजपा सरकार जवाब देती थी कि हमारे पास पैसा नहीं है।

– यही हाल हर उस प्रदेश में था, जहां भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार थी। दिल्ली में यही बात मोदी सरकार कहती है।

– हिंदुस्तान के चौकीदार के पास किसानों के कर्ज माफ करने के लिए पैसे नहीं हैं।”

किसानों से किया वादा
– कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, “कांग्रेस की सरकार में यदि जमीन अधिग्रहण होगा तो उसका उचित मुआवजा दिया जाएगा।

-जमीन पर पांच साल तक काम नहीं होने पर किसानों को जमीन वापस की जाएगी। छत्तीसगढ़ पूरी दुनिया का धान का कटोरा बनेगा।

– यहां सिर्फ धान ही नहीं, सब्जियां और फल भी उगेंगे और यह पूरी दुनिया के ‘डाइनिंग रूम’ में जाएगा।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here