कोरोना ब्रेकिंग: मुख्यमंत्री निवास पर एक और गार्ड मिला कोरोना पॉजिटिव… बीएसएफ के 15 जवान भी पॉजिटिव

0
639

रायपुर 25जून,2020 रायपुर से कोरोना को लेकर एक और बड़ी खबर सामने आ रही है । मुख्यमंत्री निवास का एक और गार्ड मिला कोरोना पॉजिटिव।19 जून के बाद बुधवार को एक और सुरक्षाकर्मी कोरोना पाॅजिटिव मिला। वह मेन गेट पर ड्यूटी कर रहा था। स्वास्थ्यकर्मियों ने उसे वहीं से अस्पताल ले जाकर भर्ती किया।इससे पहले भी मुख्यमंत्री निवास के गेट पर ड्यूटी करने वाला गार्ड कोरोना पॉजिटिव था जिसके बाद से ही सीएम हाउस और आसपास का इलाका सील करदिया गया था

प्रदेश में बुधवार को कोरोना के 34 नए मरीज मिले हैं। इनमें कांकेर के 14 बीएसएफ के जवान हैं, जो बांदे और अंतागढ़ में पदस्थ हैं। राजधानी रायपुर में सुबह से देर रात तक 6 मरीज मिले हैं। 
कांकेर और रायपुर के अलावा जांजगीर-चांपा से 5, रायगढ़ से 3 व काेरबा से एक मरीज मिला है। नए केस मिलाकर प्रदेश में मरीजों की संख्या 2421 पहुंच गई है। जबकि एक्टिव केस 806 है। 1601 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। वहीं बिलासपुर जिले के पचपेड़ी थाने में पदस्थ सीएएफ का जवान कोरोना पॉजिटिव मिला है। इसके चलते थाने को सील कर दिया गया है। 
वही

मंगलवार शाम को कांकेर में पहले 3 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई. जिसमें एक बीएसएफ का जवान भी था. बताया जा रहा है, जवान छुट्टी से वापस लौटा है. इसके बाद रात 11 बजे के आसपास बीएसएफ के 14 और जवानों के कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई. जिसमें से 10 जवान कोयलीबेड़ा ब्लॉक के बांदे कैंप में पदस्थ है, वहीं 5 जवान अंतागढ़ के कैंप में पदस्थ है. ये सभी 15 जवान हाल ही में छुट्टी से लौटे हैं. जवानों के किसी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आकर कोरोना की चपेट में आने की जानकरी अभी नहीं मिल सकी है. साथ ही अब बीएसएफ के जिन कैंप में ये जवान पदस्थ थे, वहां के जवानों की जांच की जा रही है.