असम में बाढ़, 12 लोगों की मौत….100 से ज्यादा गांवों पानी में डूबे…हजारों लोग प्रभावित

0
251

रायपुर 25जून,2020 असम में बाढ़ के कारण लोगों की जिंदगी काफी मुश्किल हो गई है. बुधवार को स्थिति और ज्यादा खराब हो गई. पानी में डूबकर एक शख्स की मौत के साथ ही हजारों लोगों को विस्थापन का सामना करना पड़ा. बाढ़ ने 102 गांव को अपनी चपेट में ले लिया है और करीब 5 हजार से ज्यादा हेक्टेयर में लगी फसलें बर्बाद हो गईं

पिछले 24 घंटे में बाढ़ से शिवसागर जिले में एक व्यक्ति की मौत हुई है. बता दें कि बाढ़ के कारण असम के देहामजी, जोरहट, शिवसागर और डिब्रूगढ़ जिले में लोगों का जीना मुहाल हो गया है..बाढ़ के कारण असम के 100 से ज्यादा गांवों में पानी घुस गया है. यही कारण है कि इन गांवों को लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, इस बाढ़ से फसल भी चौपट हो गई है. यहां करीब 5,031 हेक्टेयर भूमि की फसल बर्बाद हो चुकी है