कोरोना ब्रेकिंग: CMO ने कुंरा नगर पंचायत के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और पार्षदों के खिलाफ कार्रवाई करने थाना प्रभारी को लिखा लेटर… जानें क्या है वजह…

0
224

रायपुर, 25 मार्च 2020। रायपुर जिले के अंतर्गत नगर पंचायत कुंरा के मुख्य नगर पालिका अधिकारी ने नगर पंचायत कुंरा के ही अध्यक्ष उपाध्यक्ष और पार्षदों के विरुद्ध कार्यवाही करने थाना प्रभारी धरसींवा को पत्र लिखा है। वहीं अध्यक्ष और उपाध्यक्ष द्वारा परेशान किए जाने पर नियमित अधिकारियों- कर्मचारियों ने मंत्री डॉक्टर शिवकुमार डहरिया और संचालक नगरीय प्रशासन को पत्र लिखकर सामूहिक स्थानांतरण की मांग की है।

ज्ञात हो कि राज्य शासन द्वारा प्रदेश में लॉक डाउन घोषित किए जाने के बावजूद नियम विरुद्ध नगर पंचायत कुंरा के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और पार्षदों द्वारा बिना अनुमति के आज दोपहर 12 बजे अनावश्यक बैठक की जा रही थी। साथ ही कोरोना वायरस से संक्रमण के रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए स्वच्छता अभियान में ड्यूटी लगाए गए कर्मचारियों को भी अनावश्यक रूप से परेशान करने की बात कहीं गई है। मुख्य नगर पालिका अधिकारी द्वारा लिखे गए शिकायत पत्र में यह भी कहा गया है कि कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए बिजली, पानी और साफ-सफाई के लिए लगाए गए कर्मचारियों को अनावश्यक रूप से परेशान करने से क्षेत्र में महामारी फैलने की आशंका है।