स्वास्थ्य मंत्री के निर्देश पर अब गवर्नमेंट अस्पतालों के मरीजों और उनके परिजनों को कराई जाएगी भोजन व्यवस्था.. हेल्थ सेक्रेटरी ने जारी किया आदेश..

0
134

रायपुर 25 मार्च, 2020। देश भर में आज से 21 दिनों के लिए लॉक डाउन कर दिया गया है। इसी बीच सरकारी अस्पतालों में भर्ती मरीजों और उनके परिजनों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। इस स्थिति को देखते हुए स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने उनके भोजन व्यवस्था कराने के निर्देश दिए हैं। जिस पर स्वास्थ्य विभाग ने तत्परता दिखाते हुए सभी सरकारी अस्पतालों में एडमिट मरीजों और उनके परिजनों के लिए भोजन व्यवस्था करने के संबंध में आदेश जारी कर दिया है।

हेल्थ सेक्रेटरी निहारिका बारिक ने यहआदेश जारी किया है। आदेश में कहा गया है कि लॉक डाउन के कारण मरीज के परिजन आ जा नहीं पा रहे हैं जिससे उनके लिए भोजन की व्यवस्था कराई जा रही है। गौरतलब है कि स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने मरीज और उनके परिजनों की परेशानियों को देखते हुए यह निर्णय लिया है।