कोरोना इफैक्ट: CBSE की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं टली… HRD मंत्रालय के निर्देश के बाद बड़ा फैसला…

0
118

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। सरकार महामारी को रोकने के लिए हरसंभव कोशिश कर रही है। कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने सीबीएसई समेत सभी परीक्षाओं को 31 मार्च के बाद कराने का निर्देश दिया है। मंत्रालय की ओर से जारी अधिसूचना में कहा गया है कि जेईई मेन्स की परीक्षा तिथि भी 31 मार्च को निर्धारित की जाएंगी, ताकि अभ्यर्थियों को दिक्कत ना हो।

कोरोना वायरस के चलते 31 मार्च तक सीबीएसई ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट बोर्ड की बाकी बची हुई परीक्षाएं स्थगित कर दी है। इसके साथ ही सीबीएसई के मूल्यांकन कार्य को भी 31 मार्च तक रोकने का फैसला लिया गया है। सीबीएसई के मुताबिक, 31 मार्च के बाद नई तारीख का ऐलान किया जाएगा। मानव संसाधन विकास मंत्रालय नेकहा कि सीबीएस समेत जो भी परीक्षाएं अभी चल रही है उसे 31 मार्च के बाद री-शेड्यूल कर दिया जाएगा।

इससे पहले केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए एहतियात के तौर पर बोर्ड परीक्षा केंद्रों को छात्रों को पर्याप्त दूरी पर बैठाने की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया था। इसके अलावा बोर्ड ने परीक्षा केंद्रों पर कक्ष निरीक्षकों को परीक्षा के दौरान मास्क, रूमाल से चेहरे को ढंककर रखने की सलाह दी थी।