कोरोना का कहर : छत्तीसगढ़ के इस जिले में हुआ नाइट कर्फ्यू का ऐलान

0
95

सूरजपुर। प्रदेश में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है। जिसकी वजह से जिला प्रशासन ने कड़ाई शुरू कर दी है। नाइट कर्फ्यू का ऐलान किया गया है। रात 8 बजे से सुबह 6 बजे तक नाइट कर्फ्यू लगाया गया है। इसके अलावा अनेक पाबंदियां भी लगाई गई हैं।

कलेक्टर ने आदेश जारी कर किया लॉकडाउन का ऐलान

सूरजपुर के कलेक्टर ने आदेश जारी कर लॉकडाउन का ऐलान किया है। वहीं दुर्ग जिले में बढ़ते कोरोना संकट के बीच रैपिड एंटीजन किट खत्म हो गई है। केवल RTPCR और ट्रू नॉट किट ही उपलब्ध है। लोगों को अपनी कोरोना जांच कराने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। CMHO ने दूसरे जिलों से मदद मांगी है।

लगेगा 500 रुपए का जुर्माना

बिना मास्क के घूमते पाए जाने पर 500 रुपए का जुर्माना लगाया जाएगा। विवाह/अत्येष्टि/दशगात्र से संबंधित कार्यक्रम में 50 व्यक्ति से ज्यादा लोग शामिल नहीं होंगे। कार्यक्रम में शामिल होने वाले सभी व्यक्तियों को मास्क पहनना अनिवार्य होगा। इसके अलावा इन कार्यक्रमों के लिए एसडीएम या फिर तहसीलदार से अनुमति लेना अनिवार्य होगा।