राजभवन में कोरोना की दस्तक.. 3 कर्मचारी मिले कोरोना पॉजिटीव.. इधर पेश इमाम के बेटे समेत 3 किन्नरों की मौत.. हाईप्रोफाइल घरों तक तेजी से बढ़ रहा संक्रमण.. आखिर कोरोना के आकड़ों में रायपुर में क्यों आई तेजी से गिरावट.. यहां पढ़े..

0
126

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी में तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण की रफ्तार में थोड़ी ब्रेक लग गई है। पिछले 48 घंटों की बात करें तो रायपुर में 165 कोरोना पॉजिटीव के मामले सामने आए है। दरअसल पिछले हफ्ते 10 की तुलना में ये आकड़ें बेहद कम है। जहां अकेले रायपुर में एक-एक दिन में 200 के पार संक्रमित मरीजों की पुष्टि हो रही है। अब सवाल उठता है कि ये रफ्तार अचानक थम कैसे गई। असल बात है कि जिला स्वास्थ्य विभाग के जांच करने वाले और सैंपल लेने वाले कुछ कर्मचारी कोरोना से संक्रमित हो गए है।

इधर त्यौहार के कारण कई अधिकारी-कर्मचारी छुट्टी पर चले गए है। ऐसे में एम्स, अंबेडकर अस्पताल दोनों की लैब में जांच की डिपेंटेंसी बढ़ गई है। ऐसे में कुछ दिनों से आकड़ों में गिरावट भी देखी गई है। हालांकि विभागीय सूत्रों का कहना है कि 5 अगस्त के बाद फिर से आकड़ों में बढ़ोत्तरी देखी जा सकती है।

हाईप्रोफाइल घरों में दस्तक से मचा हड़कंप

पिछले 5 दिनों में कई हाईप्रोफाइल घरों में और व्यक्तियों में कोरोना संक्रमित मिलने से हड़कंप मचा हुआ है। जहां कांग्रेस प्रदेश अध्क्षय के भाई, पीएसओ समेत 5 लोग कोरोना संक्रमित मिले है। वहीं पूर्व भाजपा के अध्यक्ष विक्रम उसेंडी का पूरा परिवार कोरोना पॉजिटीव आया है। वहीं भिलाई महापौर-विधायक देवेंद्र यादव भी कोरोना पॉजिटीव मिले है। ताजा खबर ये भी है कि पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल भी कोरोना संक्रमण से ग्रसित हो गए है। इससे पहले भी रायपुर के परिवार के सदस्य भी पॉजिटीव आए। डोंगरगांव विधायक दलेश्वर साहू पहले ही कोरोना से संक्रमित होकर पूरी तरह स्वस्थ्य हो चुके है।

राजभवन में कोरोना की दस्तक

कोरोना ने राज भवन में दस्तक दे दी है, यहां तीन कर्मचारी कोरोना संक्रमित मिले हैं। राजभवन में कोरोना की दस्तक से जिला प्रशासन और स्वास्थ विभाग में हड़कंप मच गया है। कई कर्मचारियों अधिकारियों को होम क्वारंटाइन के लिए भेज दिया गया है।

रायपुर की मस्जिद के पेश इमाम के बेटा कोरोना पाजिटिव पाया गया था जिसके बाद इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। डाक्टरों ने बताया की वह अस्पताल में भर्ती था, और इस दौरान पिता और परिजनों से संपर्क में नहीं था। इसके अलावा गुरुनानक चौक के पास रहने वाले तीन किन्नर भी कोरोना संक्रमित मिले हैं, यहां कोरोना संक्रमित किन्नर की मौत भी हो गई है।

लापरवाही बरतने के कारण मेकाहारा की कैंसर वार्ड में और पांच कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें यहां एक डॉक्टर संक्रमित पाए गए थे लेकिन उनके संपर्क में आने वालों को ना तो क्वारंटाइन किया गया। औऱ ना ही उनकी जांच कराई गई। इस बड़ी लापरवाही से एक-एक करके अब वहां 6 लोग संक्रमित हो चुके हैं। अंबेडकर अस्पताल में लापरवाही यहीं नहीं थमी है वहां अभी भी डॉक्टरों के संपर्क में आने वाले लोगों की जांच नहीं की जा रही है और ना ही उन्हें क्वारंटाइन किया जा रहा है। जबकि प्रदेश में अब तक हुई कोरोना संक्रमित मौतों में सबसे ज्यादा मरने वाले लोग कैंसर से ही पीड़ित थे। ऐसे में यह लापरवाही भारी पड़ सकती है।

  • शनिवार और रविवार को मिले लोगों में नागरी दास मंदिर के पास से 6, गोपिया पारा से 2, गोवर्धन चौक से 2 गुरुनानाक चौक के पास से चार लोग संक्रमित मिले हैं।
  • इसके अलावा एक साईं मंदिर के पास से, आरडीए कॉलोनी, हीरापुर, विश्वकर्मा मंदिर रायपुरा से 1-1 संक्रमित मिले है।
  • पुलिस लाइन विवेकानंद नगर, छत्तीसगढ़ नगर टिकरापारा, रामकुंड, कबीर नगर से 1-1 संक्रमित मिले है।
  • भाठागांव, सुंदर नगर से 2, दुर्गा पारा, एम्स ,इंडियन चिली, महावीर, डीडी नगर, दलदल सिवनी से 4,जैनम भवन से 2 लोग संक्रमित मिले हैं।
  • गुढ़ियारी टेलीफोन एक्सचेंज फाफाडीह के सामने, पाटीदार भवन से 1 और आज फिर शदाणी दरबार से 17 लोग संक्रमित मिले हैं।
  • साईं राम सिटी मठपुरैना, देवेंद्र नगर सेक्टर 5 और 1 से 6 संक्रमित मिले हैं।
  • बोरियाकला, डब्ल्यूआरएस कॉलोनी छोटापारा, पुलिस थाना से 1-1 संक्रमित मिले है।
  • कैंपस आरंग, राधा कृष्ण मंदिर राजू अगरबती के पास, संजय नगर सतनामी पारा के पास, संतोषी नगर,सरोना से 1-1 केस मिले हैं।
  • रामकुंड, हीरापुर, एलाइज स्प्रिंग इंग्लिश मीडियम स्कूल के पास, प्रगति नगर से 2 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।
  • राज भवन से 3, सिद्धार्थ चौक टिकरापारा, परशुराम नगर ,प्रोफेसर कॉलोनी, गुरु घासीदास, डूमर तराई, गोपिया पारा पुरानी बस्ती,गोवर्धन चौक पुरानी बस्ती से 1-1 संक्रमित मिले है।
  • महामाया मंदिर के पास पुरानी बस्ती से 2 महामाई पारा से 10 लोग संक्रमित मिले हैं।
  • टाटीबंध, सन्यासी पारा, एचएमटी चौक गोविंद पारा, कचना रायपुर, द शंकर नगर सेक्टर 1 और अन्य जगहों से 5 संक्रमित मिले हैं।
  • इंडस्ट्रियल एरिया, शैलेंद्र नगर ,अग्रवाल कंपलेक्स समता कॉलोनी के पास, आदर्श नगर से 3 संक्रमित मिले हैं।
  • अशोका रतन, शंकर नगर, शहीद भगत सिंह चौक टिकरापारा से 1-1 संक्रमित मिले है।
  • ज्योति हाई स्कूल कैलाशपुरी, मॉलश्री विहार, न्यू राजेंद्र नगर मेट्रो हाईट, हनुमान नगर, हर्षित विहार, शीतला चौक भाठागांव, गुढ़ियारी, सरोना, कोटा रावतपुरा से 1-1 केस मिला है।
  • भाठागांव से 2, दलदल सिवनी से 4,गीता नगर, राजेंद्र नगर, टाटीबंध से 4, कुशालपुर शीतला मंदिर के पास, सोनकर पारा पुरानी बस्ती,उरला से 1-1, बिरगांव मुस्लिम पारा से 2 और अन्य इलाकों से कुल 5 संक्रमित मिले हैं।
  • गोकुल नगर,संतोषी नगर, शिवानंद नगर, खमतराई, वीर सावरकर नगर, रामसागर पारा से 1-1 संक्रमित मिले है।
  • संतोषी नगर , आमापारा चौक,पचपेड़ी नाका भाठागांव बजरंग नगर, मंगल बाजार से संक्रमण के मामला सामने आया है।
  • लक्ष्मी पारा गैस गोडाउन पचपेड़ी नाका में छह लोग संक्रमित पाए गए हैं।