कोरोना अपडेट: भारत में 24 घंटे में मिले अबतक के सबसे ज्यादा कोरोना पॉजिटीव केस.. रिकार्ड दर्ज..

0
74

नई दिल्ली 23 जुलाई, 2020। देश में कोरोना वायरस (कोविड-19) का खतरा अब भी जारी है। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, बीते 24 घंटों में कोरोना वायरस के सर्वाधिक 45,720 नए मामले सामने आए हैं और 1,129 लोगों की मौत हो गई है। देश में अब कोविड-19 पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 12,38,635 हो गई है। जिसमें 4,26,167 मामले सक्रिय हैं, 7,82,606 लोग ठीक/डिस्चार्ज/विस्थापित हुए हैं और मरने वालों की कुल संख्या 29,861 हो गई है।

  • भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार, 22 जुलाई तक टेस्ट किए गए कोविड-19 सैंपलों की कुल संख्या 1,50,75,369 है, जिसमें 3,50,823 सैंपलों का टेस्ट बुधवार को किया गया है।
  • आईसीएमआर का कहना है कि उसने दो और एंटीजन टेस्ट किट को अप्रूव किया है।
  • उनमें से एक भारतीय निर्माता-लैबकेयर डायग्नोस्टिक लिमिटेड व दूसरी एक बेल्जियम स्थित कंपनी-कॉरिस बायोकॉन्सेप्ट की किट है।
  • इससे पहले परिषद ने एंटीजन टेस्ट किटों के लिए एक कोरियाई कंपनी एसडी बायोसेंसर को मंजूरी दी थी।

कहां कितने मामले?

  • छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटे में 261 कोरोना पॉजिटीव मरीज मिले। वहीं 116 मरीज डिस्चार्ज भी हुए।
  • मध्य प्रदेश में 747 नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं और 14 मौतें हुई हैं। अब कुल मामलों की संख्या 24,842 है और कुल मृत्यु की संख्या 770 हो गई है।
  • उत्तराखंड में एक दिन में 451 नए कोरोना मामले दर्ज किए गए हैं, इसी के साथ कुल मामलों की संख्या 5,300 हो गई है, जिसमें 3,349 रिकवर और 57 मौतें शामिल हैं।
  • गुजरात में 1020 नए पॉजिटिव मामले और 20 मौतें दर्ज हुई हैं। यहां 12,016 सक्रिय, 37,240 ठीक / डिस्चार्ज मामलों और 2,229 मौतों सहित कुल कोरोना मामलों की संख्या बढ़कर 51,485 हो गई है।
  • महाराष्ट्र में 10,576 नए पॉजिटिव मामले, 280 मौतें, 5552 डिस्चार्ज मामले दर्ज किए गए हैं। राज्य में कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 3,37,607 हो गई, जिसमें 1,87,769 रिकवर और 12,556 मौतें शामिल हैं।
  • मिजोरम में कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 317 हो गई है, जिसमें 179 ठीक/डिस्चार्ज हो चुके मामले और 138 सक्रिय मामले शामिल हैं।
  • दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 1,227 नए केस सामने आने के बाद कुल मामलों की संख्या 1,26,323 हो गई है जबकि मृतकों की संख्या 29 बढ़कर 3,719 हो गई है।
  • दिल्ली में अब तक 1,07,650 मरीज रिकवर हुए हैं, जिसके बाद दिल्ली की रिकवरी दर 85.21% हो गई है।
  • हिमाचल प्रदेश में कोविड-19 के 61 नए मामले मिलने के बाद कुल मामले बढ़कर 1725 हो गए हैं, जिनमें से 593 सक्रिय हैं। राज्य में 1,105 कोरोना मरीज ठीक हुए हैं, जबकि मृतकों का आंकड़ा 10 पर स्थिर है।
  • राजस्थान में 961 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल मामले बढ़कर 32,334 हो गए हैं। इसमें 8,387 मामले सक्रिय हैं। राज्य में बुधवार को 6 मरीजों की मौत के साथ मृतकों की संख्या 583 हो गई है।