बहन सरोज पांडेय ने मुख्यमंत्री भाई भूपेश बघेल को भेजी राखी… प्रदेश के लिए मांगा ये तोहफा.. पत्र में लिखा- आपके उपहार का इंतजार कर रही हूं..

0
110

रायपुर। भाजपा सांसद एवं राष्ट्रीय महासचिव सरोज पांडेय ने सीएम भूपेश बघेल को राखी भेजकर उनका पूर्ण शराबबंदी का वादा याद दिलाया है। उन्होंने लॉकडाउन के बाद शराब की दुकानें दोबारा खुलने से महिलाओं पर हिंसा की बात कही है। पांडेय ने सीएम से इस रक्षाबंधन पर बहनों को उपहार स्वरूप शराब को राज्य में पूरी तरह प्रतिबंधित करने की मांग की है।

भाजपा की राज्यसभा सांसद पांडेय ने एक पत्र में लिखा हैं, ‘एक मां का बच्चा जब नशे की हालत में डूबे पिता से अपनी मां को पीटते हुए देखता है तो उसके मन की पीड़ा आप ठीक से समझ सकते हैं। अपने पति से पिटती उन बहनों की पीड़ा भी असहनीय होती है. प्रदेश के मुखिया होने के नाते उन बहनों की पीड़ा दूर करें।’

पांडेय लिखती हैं, ‘आपने अध्यक्ष पद पर रहते हुए छ्त्तीसगढ़ की माताओं-बहनों से वादा किया था कि अगर आपकी सरकार बनेगी तो प्रदेश में पूर्ण शराबबंदी लागू करेंगे. बहनों ने आपको दोनों हाथों से आशीर्वाद दिया। आप पर पूरा विश्वास जताया जिसके फलस्वरूप आप मुख्यमंत्री पद पर आसीन हुए।’

वह लिखती हैं कि 40 दिन के लॉकडाउन के दौरान बहनों पर होने वाली घरेलू हिंसा में कमी आई थी लेकिन लॉकडाउन के समाप्ति के बाद शराब की दुकानें फिर से खुलने पर अत्याचार फिर शुरू हो गया है।

एक सीएम की जिम्मेदारी को याद दिलाते हुए पांडये लिखती हैं कि आपकी यह बहन याद दिलाती है कि एक मुख्यमंत्री का राजधर्म जनता से किए वादे को पूरा करना है। उन्होंने उम्मीद जताई है कि इस रक्षाबंधन वह कांग्रेस पार्टी का पूर्ण शराबबंदी का वादा पूरा करेंगे।