चीन में गहराया कोरोना वायरस का संकट, अब तक 902 की मौत, 40 हजार से अधिक लोग संक्रमित

0
93

चीन में महामारी की तरह फैल चुके कोरोना वायरस के चलते मौतों का सिलसिला अभी थमा नहीं हैं। अंतिम सूचना प्राप्त होने तक अब तक चीन में कोरोना वायरस के चलते 902 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं 40 हजार से अधिक लोग इससे संक्रमित बताए जा रहे हैं। इधर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग को पत्र लिखकर कोरोना वायरस से निपटने के लिए भारतीय मदद की पेशकश की। 

समाचार एजेंसी एएफपी की रिपोर्ट के अनुसार चीन में कोरोना वायरस से प्रभावितों की संख्या 40000 के पार पहुंच गई है। दूसरी ओर इस भयंकर वायरस से मरने वालों की संख्या में भी लगातार बढ़ती जा रही है। अब तक कारोना वायरस के चलते 902 लोग जान गंवा चुके हैं। इसी बीच एशिया के सबसे बड़े विमानन एवं रक्षा कार्यक्रम ‘सिंगापुर एयर शो से अमेरिकी एयरोस्पेस कंपनी लॉकहीड मार्टिन और 12 चीनी कंपनियों समेत 70 से ज्यादा प्रतिभागी कंपनियों ने अपने नाम वापस ले लिए हैं। 

ANI@ANI

China virus deaths jump to 902, reports AFP news agency quoting official. #CoronaVirus955:05 am – 10 फ़र॰ 2020Twitter Ads की जानकारी और गोपनीयता50 लोग इस बारे में बात कर रहे हैं

प्रधानमंत्री ने की मदद की पेशकश 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग को पत्र लिखकर कोरोना वायरस के प्रकोप से निपटने में भारत की ओर से मदद की पेशकश की। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि पत्र में, प्रधानमंत्री ने चीन में वायरस के प्रकोप को लेकर चीनी राष्ट्रपति और वहां के लोगों के साथ एकजुटता व्यक्त की। उन्होंने बताया कि मोदी ने समस्या से निपटने के लिए चीन को मदद की पेशकश की है। साथ ही प्रकोप से लोगों की मौत पर शोक जताया। चीनी अधिकारियों की तरफ से जारी नये डेटा के मुताबिक कोरोना वायरस के संक्रमण से अब तक 811 लोगों की मौत हुई है जबकि संक्रमण के मामलों की संख्या 37,198 पर पहुंच गई है। मोदी ने हुबेई प्रांत से करीब 650 भारतीयों को निकालने में मदद देने के लिए शी के प्रति आभार भी जताया।