Delhi Assembly Election: छावनी में तब्दील हुए मतगणना केंद्र, EVM पर रखी जा रही खास नजर

0
84

नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा के लिए शनिवार को हुए मतदान के बाद ईवीएम को राजधानी के अलग-अलग स्थानों पर बनाए गए 21 मतगणना केंद्रों के स्ट्रांग रूम में रखवा दिया गया है। मतगणना केंद्र और आसपास के इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया गया है। वहां आने-जाने वालों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। बगैर वैध दस्तावेज के किसी को भी मतगणना केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जा रहा है। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मतगणना केंद्रों की सुरक्षा पर कड़ी नजर रखे हुए हैं।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि मंगलवार को होने वाली मतगणना की सुरक्षा के मद्देनजर सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। उन्होंने बताया कि मतगणना केद्रों पर त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है। वहां दिल्ली पुलिस, अर्धसैनिक बलों के जवान व होमगार्ड दस्ते को तैनात किया गया है। वहीं, आपातकालीन स्थिति के लिए 50 टीमों को रिजर्व में रखा गया है। प्रत्येक टीम में करीब 40 से 45 जवान शामिल हैं।

वेबसाइट और एप पर मिलेगी मतगणना की रियल टाइम जानकारी 

मंगलवार को होने वाली मतगणना की जानकारी लोगों को पल-पल मिलती रहेगी। मुख्य निर्वाचन अधिकारी के मुताबिक इसके लिए लोग सीईओ कार्यालय की वेबसाइट पर जाकर प्रत्येक राउंड की मतगणना की जानकारी हासिल कर सकेंगे। वहीं, एप के माध्यम से भी मतगणना की रियल टाइम जानकारी मिल सकेगी।

चुनाव बाद नेताओं ने ली राहत की सांस

वही, करीब महीने भर चुनाव प्रचार में दम झोंकने के बाद विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं ने रविवार को चैन की सांस ली है। कुछ प्रत्याशियों ने घर परिवार के साथ समय बिताया तो कुछ ने परिवार के साथ माथा टेकने के लिए मंदिर का रुख किया। साथ ही कुछ नेताओं ने व्यायाम से भी चुनावी थकान को मिटाया। वहीं, नेताओं के घर दिनभर कार्यकर्ताओं व अन्य लोगों का आना-जाना लगा रहा। यहां चाय की चुस्कियों के साथ राजनीतिक चर्चा जोरों पर होती रही।