क्या देश के गृहमंत्री अमित शाह श्रीनगर के लाल चौक पर फहराएंगे तिरंगा? सरकार ने क्या दिया आप भी पढ़िए..

0
77

नई दिल्ली। मोदी सरकार ने जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाने और लद्दाख को अलग कर दो केंद्रशासित राज्य बनाने का ऐतिहासिक फैसला किया था। आर्टिकल 370 हटाए जाने के बाद जम्मू-कश्मीर में अतिरिक्त सुरक्षाबलों की तैनाती की गई है। इस बीच खबरों का बाजार गर्म रहा कि गृहमंत्री अमित शाह 15 अगस्त को श्रीनगर के लाल चौक पर तिरंगा फहरा सकते हैं। वहीं, इसको लेकर सरकार ने बयान जारी किया है।

अमित शाह का जम्मू-कश्मीर जाने का कोई प्लान नहीं

न्यूज एजेंसी एएनआई ने सरकारी सूत्रों के हवाले से बताया है कि गृहमंत्री अमित शाह का 15 अगस्त को जम्मू-कश्मीर या श्रीनगर जाने का कोई प्लान नहीं है। अगर केंद्रीय मंत्री अमित शाह स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लाल चौक जाकर तिरंगा फहराते हैं तो यह पीएम मोदी के नेतृत्व में एनडीए सरकार का दूसरा ऐतिहासिक कदम होगा। इसके पहले, मोदी सरकार ने ऐतिहासिक फैसला करते हुए जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 और 35ए हटा दिया था।

एनएसए अजित डोवाल घाटी में

राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोवाल आर्टिकल 370 हटाए जाने के बाद से ही घाटी में हैं जहां वे स्थानीय लोगों से मुलाकात कर रहे हैं और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा ले रहे हैं, अजित डोभाल जम्मू-कश्मीर की हर स्थिति पर नजर रखे हुए हैं। वहीं, सूत्रों के हवाले से खबर है कि वे स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लाल चौक पर मौजूद रह सकते हैं।

31 अक्टूबर को केंद्रशासित प्रदेश बन जाएंगे लद्दाख और जम्मू-कश्मीर

27 साल पहले, 1992 में पाक संचालित आतंकी संगठनों की धमकियों के बावजूद नरेंद्र मोदी ने बीजेपी के वरिष्ठ नेता मुरली मनोहर जोशी के साथ श्रीनगर के लाल चौक पर तिरंगा फहराया था। संसद के दोनों सदनों में पास होने के बाद राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने जम्‍मू कश्‍मीर पुनर्गठन कानून को मंजूरी दे दी थी। इसके साथ ही इसको लेकर राष्ट्रपति की तरफ से गजट नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया था। जम्मू-कश्मीर और लद्दाख 31 अक्टूबर को अलग केंद्र शासित प्रदेशों के रूप में अस्तित्व में आएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here