एकात्म पथ में लगी दीनदयाल उपाध्याय की मूर्ति के नीचे गॉर्डन बेरोजगार युवाओं को बेच देने की मांग, विकास तिवारी बोले- चीला-फरा, पपची के लिए युवाओं को बेच देना चाहिए जमीन

0
68

रायपुर 14 अगस्त, 2019। छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी के सचिव और प्रवक्ता विकास तिवारी ने भाजपा पर पलटवार किया है। विकास तिवारी ने कहा कि जिस प्रकार पूर्ववत्ती भाजपा सरकार ने नया रायपुर में सोनिया गांधी द्वारा जिस शिलालेख और प्रतीक चिन्ह को पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह द्वारा आईआईएम संस्थान को बेचा गया था।

उसी तर्ज पर एकात्म पथ में स्थित स्व दीनदयाल उपाध्याय की मूर्ति के नीचे स्थित गार्डन को छत्तीसगढ़ी बेरोजगार युवाओं को औने-पौने दाम में बेच देना चाहिये। ताकि वह युवा उस गार्डन में चीला-फरा, अनरसा, पपची, मुठिया, चिरपोटी पताल की चटनी, काके पानी अत्यादि बेचकर न केवल अपना जीवन यापन करें।

छत्तीसगढ़िया खाद्य सामग्रियों का भी प्रचार-प्रसार कर सके। उन्होंने ये भी कहा कि रोजाना महानदी भवन, इंद्रावती भवन सहित मंत्रालय में रोजाना सैकड़ो हजारो लोग आते-जाते है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here