World Cup 2019 INDvsAFG: भारत का अफगानिस्तान पर बेहतरीन जीत, 11 रन से जीता मैच, मोहम्मद शामी का शानदार हैट्रिक..

0
71

23 जून 2019, साउथम्पटन। भारत ने आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2019 में अफगानिस्तान पर संघर्षपूर्ण जीत दर्ज की। भारत ने ये मैच 11 रनों से जीता। भारत द्वारा निर्धारित 225 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए अफगानिस्तान की पूरी टीम 49.5 ओवरों में 213 रनों पर आउट हो गई। भारत के लिए मोहम्मद शमी ने अंतिम ओवर में शानदार हैट्रिक ली और टीम को जीत दिलाई। ये इस वर्ल्ड कप की पहली हैट्रिक है। वहीं अफगानिस्तान के लिए मोहम्मद नबी ने शानदार 52 रनों की पारी खेली और अपनी टीम को जीत के इतने करीब तक पहुंचाया।

https://twitter.com/ICC/status/1142488032400068610?s=19

अफगानिस्तान के लिए हजरतुल्लाह जजाई और नईब की सलामी जोड़ी ने बिना जोखिम लिए बल्लेबाजी की, लेकिन पारी के 7वें ओवर में मोहम्मद शमी ने जजई को बोल्ड कर भारत को पहली सफलता दिलाई। जजई 10 रन बनाकर आउट हुए।

इसके बाद कप्तान गुलबदीन नईब और रहमत शाह ने संभलकर बल्लेबाजी की और टीम का स्कोर 50 पार पहुंचाया। लेकिन हार्दिक पांड्या ने कप्तान नईब को आउट कर भारत को दूसरी सफलता दिलाई। नईब 27 रन बनाकर विजय शंकर के हाथों कैच आउट हुए। नईब और रहमत ने दूसरे विकेट के लिए 44 रन जोड़े।

https://twitter.com/cricketworldcup/status/1142523236724477959?s=19

तीसरी सफलता हासिल करने में भारत को पसीना आ गया। रहमत शाह और हशमतुल्लाह शाहिदी ने तीसरे विकेट के लिए बेहतरीन बल्लेबाजी की। भारत ने अपने सभी विकल्प आजमा लिए थे, कई करीबी मौके आए लेकिन टीम को सफलता नहीं मिल रही थी। ऐसे में कप्तान विराट ने बुमराह को गेंदबाजी के लिए बुलाया। बुमराह शुरु से ही लय में दिखे और उनके सामने अफगानी बल्लेबाजों को काफी परेशानी हो रही थी। इसी दौरान पारी के 29वें ओवर में बुमराह ने कमाल दिखाया और दोनों सेट बल्लेबाजों के विकेट झटक लिए। उन्होंने पहले रहमत शाह को चहल के हाथों कैच कराया। चहल ने बाउंड्री लाइन से अंदर की ओर दौड़ लगाते हुए काफी बेहतरीन तरीके से लो कैच लिया। रहमत 36 रन बनाकर आउट हुए। इसी ओवर की अंतिम गेंद पर बुमराह ने हशमतुल्लाह शाहिदी को अपनी ही गेंद पर कैच किया। शाहिदी ने 21 रन बनाए।

इसके बाद युजवेंद्र चहल ने अफगानिस्तान का 5वां विकेट झटका। उन्होंने असगर अफगान को बोल्ड किया। अफगान केवल 8 रन बना सके।

अंत में मोहम्मद नबी ने जबर्दस्त संघर्ष किया। उन्होंने नजीबुल्लाह जादरान और राशिद के साथ 2 बेहतरीन साझेदारियां की। नबी ने जादरान (21) के साथ छठे विकेट के लिए 36 और फिर राशिद (14) के साथ 24 रन जोड़े।

नबी ने ही अफगानिस्तान को अंत तक मैच में बनाए रखा। उन्होंने 52 रनों की शानदार पारी खेली। वे जब तक क्रीज पर थे तब तक अफगानिस्तान की उम्मीदें बनी हुई थी। लेकिन पारी का अंतिम ओवर डालने आए मोहम्मद शमी ने पूरे मैच का रुख ही बदल दिया। अफगानिस्तान को अंतिम ओवर में जीत के लिए 16 रनों की जरुरत थी। इस ओवर की पहली ही गेंद पर नबी ने चौका लगाकर अपने इरादे जाहिर कर दिए। इस चौके के साथ ही उन्होंने अपना अर्द्धशतक पूरा किया। इसकी अगली गेंद पर नबी ने शॉट खेला और उन्हें एक रन लेने का मौका था, लेकिन उन्होंने रन नहीं लिया। इसके अगली ही गेंद पर शमी ने उन्हें लांग ऑन बाउंड्री पर हार्दिक पांड्या के हाथों कैच करा दिया। इसी के साथ अफगानिस्तान की उम्मीदों को करार झटका लगा। नबीं ने 55 गेंदों पर 52 रन (4 चौके, 1 छक्का) बनाए। इसके अगली 2 गेंदों पर शमी ने आफताब आलम (0) और फिर मुजीब (0) को बोल्ड कर भारत को मैच जीता दिया। इसी के साथ शमी ने अपनी हैट्रिक भी पूरी की। ये उनका इस विश्व कप का पहला मैच था और उन्होंने कमाल की गेंदबाजी की। ये विश्व कप की पहली हैट्रिक भी है। हालांकि बुमराह को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया।

इससे पहले भारत ने कप्तान विराट कोहली और केदार जाधव के शानदार अर्द्धशतकों की मदद से 50 ओवरों में 8 विकेट पर 224 रन बनाए। उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज टिककर नहीं खेल पाया।

भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। भारत को पहला झटका 7 के स्कोर पर लगा जब मुजीब उर रहमान ने रोहित को बोल्ड किया। रोहित (1) उनकी गेंद को समझ ही नहीं पाए और बोल्ड हो गए। इसके बाद केएल राहुल और विराट कोहली ने दूसरे विकेट के लिए 57 रन जोड़े। राहुल ने 30 रन बनाने के बाद मोहम्मद नबी की गेंद को रिवर्स स्वीप करने के प्रयास में शॉर्ट थर्डमैन पर जजाई को कैच थमाया। विराट ने राशिद की गेंद पर 1 रन लेकर फिफ्टी पूरी की। वे 48 गेंदों में 4 चौकों की मदद से फिफ्टी तक पहुंचे। यह उनकी इंटरनेशनल वनडे में 52वीं फिफ्टी हैं।

विराट ने विजय शंकर को साथ लेकर पारी को आगे बढ़ाया। दोनों जब अच्छी साझेदारी कर रहे थे तब रहमत ने विजय शंकर को एलबीडब्ल्यू कर दिया। शंकर 41 गेंदों में 29 रन (2 चौके) बनाकर आउट हुए। कोहली और शंकर के बीच तीसरे विकेट के लिए 58 रनों की भागीदारी हुई।

इसके बाद नबी ने विराट को आउट कर अपनी टीम को बड़ी सफलता दिलाई। नबी की गेंद को कट करने की कोशिश में विराट को रहमत ने कैच किया। विराट ने 63 गेंदों का सामना करते हुए 67 रन (5 चौके) बनाकर आउट हुए।

विराट और शंकर के विकेट केवल 13 रनों के भीतर गिरे। इसका दबाव भारतीय पारी पर साफ नजर आया। धोनी और केदार ने बहुत संभलकर बल्लेबाजी की जिससे रनों की गति काफी धीमी हो गई। हालांकि दोनों ने 5वें विकेट के लिए 57 रनों की पार्टनरशिप की। धोनी ने 52 गेंदों में 28 रन (3 चौके) बनाए। उन्हें राशिद की गेंद पर विकेटकीपकर इकराम अली ने स्टम्प्स आउट किया।

अंत में भारत ने लगातार विकेट खोए। धोनी के बाद हार्दिक पांड्या (7), मोहम्मद शमी (1) और केदार जाधव के विकेट खोए। केदार ने 68 गेंदों में 3 चौके और 1छक्के की मदद से 52 रन बनाए। अफगानिस्तान के लिए कप्तान गुलबदीन नईब और मोहम्मद नबी ने 2-2 विकेट लिए।

बता दें कि इस वर्ल्ड कप में अपराजेय चल रहा भारत 4 मैचों से 7 अंकों के साथ चौथे क्रम पर हैं जबकि अफगानी टीम अपने पांचों मैच हारकर अंक तालिका में अंतिम स्थान पर है।

भारत ने इस मैच के लिए प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव कर चोटिल भुवनेश्वर कुमार की जगह मोहम्मद शमी को टीम में शामिल किया। अफगानी टीम में दो बदलाव किए गए। अफगानी टीम में दो बदलाव किए गए। नूर अली जादरान की जगह हजरतुल्लाह जजाई को लिया गया जबकि दौलत जादरान की जगह आफताब आलम को लिया गया।

अफगानिस्तान टीम इस वक्त मैदान के अंदर और बाहर दोनों तरफ समस्याओं से जूझ रही है। टीम मैदान के अंदर लगातार हार रही है तो मैदान के बाहर उसके खिलाड़ियों की रेस्टॉरेंट में लड़ाई हुई और इसके बाद टीम के कोच और चीफ सिलेक्टर के बीच बहसबाजी हुई। इस समय अफगानी कप्तान नईब और कोच को लेकर विरोध चल रहा है और टीम हार रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here