बड़ी खबर: नक्सलियों ने फोर्स को नुकसान पहुंचाने सड़कों पर लगाए थे आईईडी.. आकाशीय बिजली गिरने से 56 IED की सीरीज एक साथ ब्लास्ट..

0
74

बलरामपुर@ आकाश कुमार साहू। जिले में एक बार फिर माओवादियों अपनी मौजूदगी दिखाई है। दरअसल तेज बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरने से सड़कों पर बिछाई गई आईईडी सीरीज एक साथ ब्लास्ट हो गया। बताया जा रहा है 56 आईईडी एक साथ ब्लास्ट हुआ है। ये आईईडी की सिरीज चुनाव के दौरान फोर्स को नुकसान पहुंचाने के लिए लगाई गई है। हालांकि किसी के कोई जनहानि की खबर नहीं है।  

जिले के सामरी क्षेत्र के घोर माओवादी प्रभावित क्षेत्र के पुंदाग में ये घटना हुई है। माओवादियों ने चुनाव के दौरान फोर्स को निशाना बनाने के उद्देश्य से आईईडी की सीरिज बिछाई गई थी। आज शाम को बारिश के साथ गिरी आकाशीय बिजली के कारण सड़क पर बिछाए गए सभी 56 आईईडी ब्लास्ट हो गए। हालांकि घटना में किसी को जान-माल का नुकसान नहीं हुआ है। लेकिन माओवादियों ने आईईडी  बिछाकर बड़ी घटना को अंजाम देने की तैयारी कर रखी थी। घटना के बाद सामरी पुलिस के साथ सामरी, सबाग और बंदरचुआ में तैनात सीआरपीएफ के जवान अलर्ट हो गए हैं। 

आपको बता दें इससे पहले भी चुनचुना पुदांग क्षेत्र जो कि अति संवेदनशील क्षेत्र माना जाता है वहां नक्सली गतिविधियां पहले भी सक्रिय रही हैं। इस इलाके में निर्माण कार्य में लगे वाहनों व मशीनों को आग के हवाले तो किया ही गया है साथ ही इंजीनियर व मुंशी का भी अपहरण किया गया था। कई बार जवानों के लिए जंगल व इससे गुजरने वाले रास्तों पर इनके द्वारा आईईडी बिछाई जा चुकी है। हालांकि वे इसमें कामयाब नहीं हो पाए है ।

वह तो भला हो आकाशीय बिजली का जिसने पहली बार कुछ अच्छा कर दिखाया है। आकाशीय बिजली के गिरने से 56 आईईडी ब्लास्ट हो गए जिससे माओवादियों के मंसूबे फेल हो गए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here