दिल्ली में बैठकर देशभर की लड़कियों की मैट्रिमोनियल साइट्स से कुंडली निकालकर देता था शादी का झांसा, 1.5 करोड़ रुपए से भी ज्यादा की युवक ने की ठगी, दुर्ग की युवती की रिपोर्ट पर पुलिस ने एयरपोर्ट से पकड़ा, किसी फिल्म से कम नहीं इसकी स्टोरी…

0
86

11 मार्च 2019, दुर्ग। मैट्रिमोनियल साइट्स पर विवाह के लिए वर खोजने वाली युवतियों को झांसे में फंसाकर उसकी अस्मत और पैसे लूटने वाले शातिर को पुलिस ने दबोच लिया है। पुलिस की गिरफ्त में आने के बाद नई दिल्ली के प्रताप नगर निवासी आरोपी राहुल चौहान ने 55 से ज्यादा लड़कियों को इमोशनली ब्लैकमेल करके एक करोड़ रुपए से ज्यादा की रकम ऐंठ चुका है।

  • इसी तरह दुर्ग निवासी युवती को भी आरोपी राहुल ने अपने जाल में फंसाया और महीनों तक किसी न किसी बहाने उससे रकम ऐंठता रहा।
  • इसी बीच आरोपी ने शादी का प्रलोभन देकर उसकी अस्मत से भी खेलता रहा।
  • युवती से 10.50 लाख रुपए ऐंठने के बाद युवक उससे दूरी बनाने लगा।
  • इसके बाद युवती को ठगी का अहसास हुआ तो कोतवाली थाने पहुंचकर आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म और धोखाधड़ी का केस दर्ज कराया।
  • कॉल डिटेल से लोकेशन ट्रैस करने पर उसके रायपुर में होने की जानकारी मिली। रविवार को उसे एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।

उम्रदराज लड़कियों को फंसाता था :

  • कोतवाली टीआई सुरेश कुमार ध्रुव ने बताया कि आरोपी राहुल ऐसी लड़कियों को झांसे में लेता था जिनका कैरियर स्टेबल था लेकिन उम्र ज्यादा हो गई थी।
  • साथ ही उनका अच्छा खासा बैंक बैलेंस हो। महीनों बातचीत करने के बाद विश्वास जीतता था और फिर शादी के लिए प्रपोज कर देता था।

55 लड़कियों से लगातार संपर्क में रहने के सबूत मिले :

  • थाना प्रभारी ने बताया बताया कि आरोपी मैसेजिंग, वाट्सएप, फेसबुक समेत तमाम सोशल मीडिया के मध्मय से कई लड़कियों से एक साथ बातचीत करता था।
  • अभी तक की पूछताछ में आरोपी ने करीब 55 लड़कियों को झांसे में लेने की बात मानी है। पूछताछ अभी भी जारी है।
  • दो दिन पहले बैंक में काम करने वाली लड़की की शिकायत के बाद आरोपी की पड़ताल शुरू हुई थी।

बिजनेस लॉस और मां की बीमारी का बहाना बनाकर ऐंठता रकम :

  • पूछताछ में आरोपी राहुल चौहान ने बताया, उसने कई राज्यों की लड़कियों को अपना शिकार बनाया है।
  • जब लड़की उससे शादी के लिए रजामंदी दे देती थी तो उससे मुलाकात का सिलसिला शुरू कर देता।
  • इसी बीच बिजनेस में लॉस और मां, बहन और पिता समेत परिवार के तमाम लोगों की बीमारी का हवाला देकर हरेक लड़की से पैसे ऐंठना शुरू कर देते।
  • इसके अलावा उनका दैहिक शोषण अलग से करता था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here