ट्रैफिक विभाग की महिला टीआई के साथ बदसलूकी करने वाले 6 व्यापारी पकड़े गए, बाकी हो गए अंडरग्राउंड…

0
140

11 मार्च 2019, भिलाई। भिलाई के सुपेला संडे मार्केट की ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने पहुंची ट्रैफिक पुलिस से व्यापारियों ने बदसलुकी की। नो पार्किंग में खड़े वाहनों को पुलिस ने जैसे ही जब्त करना शुरू किया, व्यापारियों ने हंगामा कर दिया। पुलिस को चारों तरफ से घेर लिया और जोर जबरदस्ती करते हुए क्रेन से गाडिय़ों को उतार लिया। ट्रैफिक पुलिस को वाट्सएप्प पर व्यापारियों द्वारा सड़क जाम करने की शिकायत मिल रही थी। पुलिस ने इस मामले में 7 से अधिक लोगों के खिलाफ जुर्म दर्ज किया। शाम तक 6 आरोपियों नासिर, मोहसिन, इरफान, राजू, मुश्तफा, जुनैद को गिरफ्तार किया है। साथ ही अन्य फरार चल रहे हैं। इनके खिलाफ धारा 147, 294, 506, 186, 353 का मामला दर्ज किया गया है।

फुटकर व्यापारी गाडि़यां नहीं हटाने की जिद पर अड़े रहे

  • रविवार को दोपहर एक बजे की घटना है। ट्रैफिक टीआई लता चौरे ने बताया कि अधिकारियों के आदेश पर टीम के साथ संडे मार्केट पहुंची थी।
  • पहले एनाउंस कर लोगों को आगाह किया कि सड़क पर नो पार्किंग में खड़े वाहनों को हटा लें।
  • खरीदारी करने आए लोगों ने तो अपनी गाडिय़ां हटा ली, लेकिन फुटकर व्यापारी गाडि़यां नहीं हटाने की जिद पर अड़े रहे।
  • हिदायत देने के बाद भी जब नहीं हटाया तो नो पार्किंग में खड़ी गाडिय़ों के खिलाफ कार्रवाई की ।

ट्रैफिक पुलिस को घेर कर व्यापारियों ने उतरवाई गाडिय़ां

  • पुलिस ने बताया कि नो पार्किंग में खड़े वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही थी।
  • चार दोपहिया वाहन क्रेन में लोड कर दिए थे। उसी दौरान व्यापारियों ने जमकर हंगामा शुरू कर दिया।
  • ट्रैफिक जवानों से बदसलुकी करने लगे। गाली गलौज पर उतर आए और चारों तरफ से घेर लिया।
  • दबंगई दिखाते हुए कहा कि एक भी गाड़ी के खिलाफ कार्रवाई नहीं होगी।
  • एक दिन के बाजार में सड़क पर ही गाडिय़ां खड़ी होंगी। ऐसा बोलते हुए जबरदस्ती क्रेन से गाडिय़ों को उतार लिया।
  • ट्रैफिक पुलिस ने इस घटना की की शिकायत सुपेला थाना में की थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here