साजा पं देवी प्रसाद चौबे महाविद्यालय में साइबर जागृति कार्यक्रम आयोजित

0
234

बेमेतरा। साजा महाविद्यालय में साइबर जागृति का कार्यक्रम जिसमे सभी शिक्षकों और ३०० के लगभग विद्यार्थियों को साइबर अपराध किस तरह होते है ? इनसे कैसे बचा जा सकता है ? इसके रोकथाम कैसे प्रत्येक व्यक्ति कर सकता है ? कैसे साइबर अपराधी फ़ेसबुक , इंस्ताग्राम , ट्विटर , मेसेंजर ऐप , what’s ऐप , टिक टाँक इत्यादि का दुरुपयोग करके किस तरह के आर्थिक, शारीरिक, ब्लैच्क्मैलिंग के अपराध को घटित करता है , के बारे में और ट्रैफ़िक रूल की पालन, महिला सम्बंधी अपराध के बारे में जागरूक किया गया। 

निरंतर घटित हो रहे उपरोक्त प्रकार के अपराध से लोग आर्थिक शारीरिक रूप से कितने आहत होते जा रहे है जिसके कारण उनको विभिन्न तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है इसके मध्यंनज़र रखते हुए ज़िला पुलिस बेमेतरा द्वारा जागरूकता अभियान स्कूल कॉलेज गाँव-२ में किया जा रहा है उसी कड़ी में आज साजा थाना प्रभारी श्री के के वासनिक महाविद्यालय प्रिन्सिपल श्री दिनकर और कॉलेज के विद्यार्थियो की उपस्थित में साजा पुलिस द्वारा यह कार्यक्रम किया गया ।

Previous articleओमप्रकाश पुजारी के निधन पर बृजमोहन ने जताया शोक
Next articleअवैध निर्माण के खिलाफ मोदी आर्मी ने आयुक्त को सौपा ज्ञापन
सीजी मेट्रो डॉट कॉम के एडिटर व फाउंडर मनोज कुमार साहू 2009 से पत्रकारिता की इंदौर से शुरुआत की। उन्हें कई बड़े मीडिया संस्थानों में काम करने का अनुभव प्राप्त है। इंदौर से म़ॉस कॉम की पढ़ाई उसके बाद चौथा संसार न्यूज पेपर में रिपोर्टिंग.. फिर दिल्ली में पब्लिकेशन सिडिकेड न्यूज एजेंसी.. बाद में न्यूज टॉइम 24*7 न्यूज चैनल में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से जुड़े। फिर छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश के कई सुप्रसिद्ध न्यूज चैनल बंसल न्यूज, IBC24, ईटीवी मप्र छग, वेब चैनल ग्लिब्स डॉट इन में बतौर शिफ्च इंजार्च से लेकर इनपुट हेड के रुप में कार्यरत रहे। बाद में उन्होंने सीजी मेट्रो के नाम से न्यूज पोर्टल शुरु किया। फिलहाल इसका विस्तार अन्य प्रदेशों में भी किया जा रहा है। मनोज बतौर एडिटर के रुप में काम कर रहे है। साथ ही वे इस न्यूज पोर्टल के फाउंडर भी है।