अवैध निर्माण के खिलाफ मोदी आर्मी ने आयुक्त को सौपा ज्ञापन

0
122

भिलाई। चंद्रा मौर्य सिनेमा घर के समक्ष निर्माण हो रहे अवैध कॉम्प्लेक्स को लेकर मोदी आर्मी ने आज आयुक्त महोदय को ज्ञापन सौप कर इसके निर्माण पर तत्काल रोक लगाने की मांग की।

ज्ञात हो की यह भूमि ग्रीन लेंड तथा पार्किंग के नाम से आवंटित थी,साडा नियम के तहत इसे चार लोगों को दिया गया,साथ ही नियम अनुसार इसे २ से चार वर्ष में इसका निर्माण करना था, किंतु 20 वर्ष बाद इसका निर्माण शुरु हुआ तो इसके मालिकाना हक पर हस्तरांतित कर इसे एक व्यक्ति के नाम पर कर दिया गया,गौर करने वाली बात यह है की इस भूमि को लेकर न्यायलय मे भी याचिका दायर की गई इसके विपरित यह भूमि कब और कैसे हस्तारातित की गई इसका जवाब भी किसी के पास नही है,प्रदेश अध्यछ वरुण जोशी ने कहा एक आदेश अनुसार इस पूरे मामले को समानय सभा में लाकर इसका निराकरण करना था,किंतु ऐसा कभी नही हुआ,तीन मंजिला इस कॉम्प्लेक्स को राष्ट्रीय राज्य मार्ग के समीप बनाया जा रहा है जो की नियम कानून को ताक पर रख कर,निश्चित है करोड़ो की इस भूमि के लिए भ्र्स्टाचार बड़े पेमाने पर हुआ है,ज्ञापन सोपने के दौरान वरुण जोशी,अनिल सोनकर,दुर्गेश रामटेके,विक्की वर्मा,ऋषि  दुबे,दिनेश,चन्दन,रोशन,धनजय, रंजीत आदि मौजुद थे।