दबंग नगर पंचायत अध्यक्ष और पार्षदों ने CMO को बंधक बनाकर की मारपीट, शिकायत दर्ज…

0
403

बिलासपुर, 23 अक्टूबर 2021। नगर पंचायत अध्यक्ष और उनके पार्षदों के खिलाफ मल्हार सीएमओ ने बधंक बनाकर मारपीट करने की शिकायत थाने में दर्ज कराई है। CMO ने अपनी दी शिकायत में बताया कि, टेंडर बाटे जाने से नाराज नगर पंचायत अध्यक्ष ने उन्हें अपने कमरे में बुलाया और फिर पार्षदों के साथ मिलकर उनके साथ मारपीट की।

इस मामले में अब सीएमओ ने थाने में शिकायत दर्ज कराकर मामले की जांच की मांग की है।

दरअसल ये मामला मस्तुरी थाना, मल्हार चौकी के नगर पंचायत की है।

CMO किरीश कुमार चंद्रा की दी शिकायत के मुताबिक, 22 अक्टूबर की दोपहर 3 बजे जब वो अपने दफ़्तर में बैठे हुये थे। इस दौरान मल्हार नगर पंचायत अध्यक्ष अनिल कुमार केवर्त भी पार्षदों के साथ अपने कक्ष में थे। अक्ष्यक्ष ने उन्हें अपने चेंबर में बुलाया और उन्हें गाली देते हुए बोला कि, तुमने मुझसे बिना पूछे टेण्डर कैसे जारी कर दिया। इतने में उन्होंने जवाब दिया कि, मैने आपको इसकी सूचना दी थी।

ये बात सूनकर अध्यक्ष गुस्से में आ गये और पार्षद मनमोहन कैवर्त को दरवाजा बंद करने को कहा। दरवाजा बंद करने के बाद अध्यक्ष अनिल कुमार कैवर्त ने मुझे बंधक बनाकर पार्षदों के साथ मिलकर मारपीट की। साथ ही मारपीट की इस घटना की शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी भी दी।

खुद के साथ हुए मारपीट की घटना के बाद पीडित CMO थाने पहुंच कर इसकी शिकायत मल्हार चौकी में दर्ज कराई है।

पुलिस ने पीड़ित CMO की शिकायत पर नगर पंचायत अध्यक्ष अनिल कुमार कैवर्त, पार्षद मनमोहन कैवर्त सहित अन्य पार्षद और एल्डरमेन के खिलाफ 294, 506, 323, 34 के तहत मामला दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। बता दें मल्हार नगर पंचायत अध्यक्ष अनिल कुमार कैवर्ट कांग्रेस पार्टी से है।