जम्मू में तैनात छत्तीसगढ़ के जवान की मौत, गृहग्राम के लिए रवाना की गई शहीद जवान की पार्थिव देह…

0
80

05 मार्च 2019, रायपुर/बालोद। सशस्त्र सीमा बल के शहीद जवान दिनेश सिंह के शरीर को रायपुर लाया गया, जहां से पार्थिव देह को उनके गृहग्राम पैरी के लिए रवाना कर दिया गया है। सशस्त्र सीमा बल के जवान दिनेश सिंह बालोद के पैरी गांव के रहने वाले थे, वो जम्मू कश्मीर में तैनात थे, सोमवार को हिमस्खलन के दौरान बर्फ में दबने से दिनेश सिंह शहीद हो गए थे।

  • जवान जम्मू-कश्मीर में SSB यानि सीमा सशस्त्र बल में पदस्थ था।
  • मौत बर्फ में दबने की वजह से बतायी जा रही है, लेकिन इस बारे में कोई विस्तृत जानकारी सामने नहीं आयी है।
  • दिनेश का शव जम्मू के बनिहाल में शनिवार को मिला था।
  • बनिहाल में शनिवार शाम को टीसीपी के नजदीक संदिग्ध परिस्थितियों में एक एसएसबी जवान का शव बरामद हुआ है।
  • पुलिस ने पोस्टमार्टम करवा कर शव को एसएसबी के हवाले कर दिया।
  • मृतक की पहचान एसएसबी 11 बटालियन जी कंपनी जवान दिनेश कुमार ठाकुर पुत्र बेखम लाल ठाकुर निवासी छत्तीसगढ़ के रूप में हुई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here