VIDEO: किशनपुर में दो मासूम समेत 4 लोगों की हत्या मामले की CBI जांच की मांग… साहू समाज ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस.. मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर दिया जोर… मई 2018 में हुई थी हत्या…

0
270

रायपुर/महासमुंद 23 फरवरी, 2020। पिथौरा से 10 किलोमीटर दूर किशनपुर ग्राम में 2 मासूमों समेत 4 लोगों की निर्मम हत्या का मामला एक बार फिर तूल पकड़ लिया है। मृतक के परिजनों को न्याय दिलाने के लिए साहू समाज ने एक बार फिर मोर्चा खोल दिया है। साहू समाज की महिला विंग की राष्ट्रीय अध्यक्ष ममता साहू, छत्तीसगढ़ साहू समाज की प्रदेश उपाध्यक्ष तुलसी साहू समाजसेवी राकेश चौधरी एवं मृतक के परिजनों ने आज संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस की। साहू समाज के पदाधिकारियों ने इस हत्याकांड की सीबीआई जांच कराने की मांग की है। उन्होंने बताया कि किशनपुर के रहने वाले चेतन साहू, उनकी पत्नी योगमाया साहू , पुत्र तन्मय साहू , कुणाल साहू की नृशंश हत्या 31 मई 2018 की मध्यरात्रि को कर दी गई थी। तब साहू समाज के प्रतिनिधियों ने तत्कालीन मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह से मिलकर नारको टेस्ट की मांग की थी। प्रकरण में नारको टेस्ट भी हो गया था परंतु अभी तक मुख्य आरोपी को पकड़ा नहीं गया।

ममता साहू ने उक्त घटना की सीबीआई जांच कराने और मुख्य आरोपी को शीघ्र पकड़ने एवं उचित न्याय दिलाने की मांग रखी है। इसके साथ ही उन्होंने सर्व समाज से अपील की है कि मृतक के परिजनों को उचित न्याय दिलाने में मदद करें।

क्या था पूरा मामला

पिथौरा थाना इलाके में 31 मई 2018 को 2 मासूमों समेत 4 लोगों की निर्मम हत्या कर दी गई थी। इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया था। जानकारी के मुताबिक आरोपी बदले की भावना से चोरी करने घर में घुसा था। परिवार वाले जाग गए और उसे पहचान लिया। पहचान छुपाने की नीयत से आरोपी के सिर पर खून सवार हो गया और वो एक-एक करके 4 लोगों की लाशें बिछा दिया।

पूछताछ में आरोपी ने बताई थी चौंकाने वाली बात…

  • घटना का खुलासा 31 मई को सुबह हुआ था। नौकरानी ने जब घर का दरवाजा को खोला तो सामने का मंजर देखकर वो चीखने लगी। उसके सामने चार लाशें बिखरी पड़ी थी। पूरे घर में खून ही खून था।
  • मरने वालों में किशनपुर उप स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत एएनएम योगमाया साहू, पति चैतन्य और उनके बच्चे तन्मय व कुणाल हैं। योगमाया परिवार के साथ हॉस्पिटल में बने सरकारी क्वार्टर में ही रहते थे।
  • इस घटना की जांच में पुलिस पूरी एनर्जी के साथ लगी थी। पुलिस ने मृतक के गायब मोबाइल को सर्विलांस पर लगाया था। अचानक उसका फोन दूसरे सिमकार्ड के साथ चालू हो गया। पुलिस लोकेशन ट्रैस कर आरोपी तक पहुंच गई। आरोपी के पास से मृतका के गहने, नकदी, सीसीटीवी की एलईडी और खून से सने कपड़े बरामद किए।
  • पूछताछ में आरोपी ने चौंकाने वाली बात बताई। आरोपी धर्मेंद्र बरिहा भी किशनपुर का ही है। वो मृतक के घर के पास में रहता है। वारदात के कुछ दिन पहले मृतक चैतन्य ने घर में धर्मेंद्र से कार शेड और प्लंबरिंग का काम कराया था। पैसे के लेन-देन को लेकर मृतक ने आरोपी को सबके सामने जलील कर दिया था।
  • आरोपी इसी गुस्से में 30 मई की रात योगमाया के घर में घुसा। वो चोरी कर मृतक और उसकी फैमिली से बदला लेना चाहता था। इसी दौरान चैतन्य जाग गया और उससे आरोपी की हाथापाई हो गई। आरोपी ने गला रेतकर चैतन्य को मार दिया। शोर सुनकर योगमाया भी जाग गई। उसने पति को लहूलुहान हालत में देखा तो चीखने लगी। उसकी चीख पड़ोसियों ने सुनी पर वो समझे कि किसी महिला की डिलीवरी हो रही है।
  • इधर आरोपी ने योगमाया को भी मार दिया और उसके बाद पहचान उजागर होने के डर से बच्चों को भी मार दिया। वारदात के बाद उसने गहने और नकदी चुराए और वहां से निकल गया। जाते-जातेआरोपी स्वास्थ्य केंद्र के चैनल गेट पर बाहर से ताला लगाकर भाग गया।

बिजली नहीं थी, इसलिए सीसीटीवी से नहीं मिला सुराग

  • मृतका के घर में दो सीसीटीवी लगे हुए थे। एक अस्पताल के बाहर और दूसरा घर के भीतर बरामदे में, लेकिन घटना के समय दोनों बंद थे क्योंकि बुधवार की रात आंधी के चलते बिजली नहीं आ रही थी।

परिवार को शक.. इसके पीछे किसी बड़े आदमी का हाथ…

मृतक के परिजनों को शक है कि इसके पीछे किसी बड़े आदमी का हाथ है। मामूली से चोरी के लिए 4 लोगों की हत्या इस आरोपी ने नहीं की है। इसी वजह से तात्कालिक मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह से नारकोटेस्ट की मांग की थी नारको टेस्ट कई रिपोर्ट आने के बाद भी मुख्य आरोपी को नहीं पकड़ा गया है। परिजनों ने अब सीबीआई जांच की मांग की है। ताकि मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया जा सके और मृतक के परिजनों को न्याय मिल सके।