दिव्यांग शिक्षक को आठ माह से नहीं मिला वेतन, फेडरेशन ने जिला पंचायत CEO से लगाई गुहार

0
74

जगदलपुर 31 जुलाई, 2019। जिले का एक दिव्यांग शिक्षक विगत 8 माह से वेतन को तरस रहा है। छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फ़ेडरेशन के जिलाध्यक्ष देवराज खुटे ने बताया कि बकावंड ब्लाक के एक दिव्यांग शिक्षक कुम्भकरण कश्यप को विगत 8 माह से वेतन नहीं दिया जा रहा है। जिस पर शिक्षक के द्वारा अधिकारियों से शिकायत किया गया। जिस पर संबंधित शिक्षक को एजुकेशन पोर्टल से नाम हटने की जानकारी दी गई। बताया गया कि अधिकारी शिक्षक को अगले महिने वेतन देने का बहाना करते हुए 8 माह से वेतन नहीं दिया गया। शिक्षक कार्यालयों के चक्कर लगाता ही रह गया, वर्तमान में 8 माह से वेतन न मिलने की स्थिति में शिक्षक को कर्ज लेकर अपने परिवार का भरण पोषण किया जा रहा है। लोग पैसा मांगने पर आ रहे है जिससे शिक्षक आर्थिक मानसिक एवं शारीरिक रूप से बहुत परेशान है। जिससे तंग आ कर शिक्षक के द्वारा छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन जिला बस्तर को बहुत ही मार्मिक आवेदन लिखकर वेतन दिलवाने की अपील की गई है।

जिस पर संघ की ओर से तुरंत कार्यवाही करते हुए मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत बस्तर को संबंधित शिक्षक की व्यथा बता कर जल्द वेतन दिलाने की अपील की गई। जिस पर CEO ने तुरंत संज्ञान में लेते हुए संबंधित कार्यालयों के अधिकारी को फोन में बात कर 2 दिनों के अन्दर दिव्यांग शिक्षक को वेतन देने के लिये निर्देशित किया गया।

इस मुलाकात में फेडरेशन के जिला अध्यक्ष देवराज खुटे, जिला उपाध्यक्ष महेन्द ठाकुर, जिला सचिव गणेश्वर नायक, जिला कोषाध्यक्ष मणिशंकर मंडल, जिला सह सचिव दुर्गेश कुंजाम, ब्लाक अध्यक्ष अधीन सोरी, मीडिया प्रभारी मोंगरा नाग, सन्दीप भगत एवम ज्ञानेश्वर साहू, सन्तोष गौरे, कुम्भकरण कश्यप, आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here