आर्थिक संकट से जूझ रहे DKS सुपरस्पेशलिटी हास्पिटल को उबारने में जुटा स्वास्थ्य विभाग.. आउटसोर्सिंग में होगी कटौती..

0
97

01 अप्रैल 2019, रायपुर। छत्तीसगढ़ की सार्वजनिक क्षेत्र की सबसे बड़ी अस्पताल दाऊ कल्याण सिंह (डीकेएस) सुपरस्पेशलिटी हास्पिटल इन दिनों आर्थिक तंगी से जूझ रहा है। डॉ. भीमराव आंबेडकर अस्पताल से सितंबर 2018 में अलग होकर बने इस हॉस्पिटल को आर्थिक संकट से उबारने की कवायद में पूरा स्वास्थ्य विभाग जुट गया है। हर माह सिर्फ आउटसोर्सिंग में खर्च हो रहे 4.50 करोड़ रुपये को कम करने के लिए कई महत्वपूर्ण निर्णय ले लिए गए हैं।

  • पूर्व अधीक्षक डॉ. पुनीत गुप्ता ने डीकेएस को अभेद्य किला बना रखा था।
  • उनकी इजाजत के बगैर कोई उन तक पहुंचना तो दूर, डीकेएस में घुस भी नहीं सकता था।
  • सुरक्षा व्यवस्था मेन गेट से ही इतनी टाइट थी कि सुरक्षा गार्ड आइडी कार्ड मांगते थे।
  • बायरलेस के जरिए डॉ. गुप्ता तक सूचना पहुंचाई जाती थी और जब वे ओके कहते थे तो गार्ड संबंधित व्यक्ति को उन तक मिलवाने ले जाता था।
  • अब गैरजरूरी सुरक्षाकर्मियों को हटाने के आदेश दे दिए गए हैं। 170 सुरक्षा कर्मी की जगह 100 ही तैनात होंगे।
  • इसके अलावा सफाई कर्मी, ऑफिस बॉयज भी कम किए जाएंगे।
  • डीकेएस प्रबंधन 4.50 करोड़ के आउटसोर्सिंग बजट को करीब दो करोड़ तक समेटना चाहता है।

ऐसा था डॉ. गुप्ता का केबिन

  • डॉ. गुप्ता के केबिन के बाहर दो सुरक्षा गार्ड, एक ऑफिस बॉय हमेशा तैनात रहते थे।
  • उनके केबिन के दरवाजे पर एक सिक्योरिटी गैजेट लगा हुआ था, जिसमें कोड इंटर करने पर ही यह गेट खुलता था।
  • कोड डॉ. गुप्ता ही इंटर करते थे या फिर उनका ऑफिस बॉय।
  • गेट पर कैमरे लगे थे, डॉ. गुप्ता अपने केबिन में बैठे-बैठे आने-जाने वालों पर नजर रखते थे।
  • जिससे मिलना होता था, उसे ही अंदर आने की अनुमति मिलती थी। अब यह सब गैजेट हटाए जाएंगे।

देखिए, आउटसोर्सिंग की व्यवस्था ने तोड़ दी प्रबंधन की कमर-

फॉर्मेसी- 2 करोड़ रुपये

पैथोलॉजी- 80 लाख रुपये

डाइट (मरीजों का खाना)- 30 लाख रुपये

सिक्योरिटी- 30 लाख से अधिक

पुलिस की पकड़ से बाहर हैं डॉ. गुप्ता

  • दूसरी तरफ डॉ. गुप्ता रविवार तक पुलिस की गिरफ्त से बाहर रहे। वे कहां हैं, पुलिस को जानकारी नहीं है।
  • पुलिस उनके ठिकानों पर नजर रखे हुए है। फोन कॉल ट्रेस कर रही है। रिश्तेदारों, परिजनों से जानकारी जुटा रही है।
  • फाइलों को भी बारीकी से विशेषज्ञों की मदद से पढ़ा और समझा जा रहा है कि क्या खामियां हैं? पुलिस सूत्रों की मानें तो डॉ. गुप्ता के विरुद्ध जल्द ही लुकआउट नोटिस जारी होने जा रहा है।

अगले दो दिन लगातार बैठकें

  • सूत्रों के मुताबिक सोमवार को स्वास्थ्य सचिव निहारिक बारिक ने छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेस कॉर्पोरेशन (सीजीएमएससी) के अफसरों को तलब किया है।
  • डीकेएस में हुई संपूर्ण खरीदी को लेकर चर्चा होनी है। सभी फाइलें तलब की गई हैं।
  • मंगलवार को डीकेएस प्रबंधन के साथ सचिव बैठक लेंगी, जिसमें अस्पताल के संचालन में आ रही आर्थिक परेशानियों पर चर्चा होगी।
  • इन सभी के एजेंड़े तैयार किए जा चुके हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here