आज से छत्तीसगढ़ में शराब की नई दरें लागू.. अगर बिल रेट से ज्यादा ले रहे हैं पैसे तो इस टोल फ्री नंबर पर कॉल करे..

0
233

01 अप्रैल 2019, रायपुर। राज्य शासन ने छत्तीसगढ़ में एक अप्रैल 2019 से शराब के फुटकर बिक्री के लिए रेट तय कर चुकी है। जिसे शराब दुकानों से एक अप्रैल यानी आज से नई रेट पर ही शराब बेचा जाएगा।

  • आबकारी आयुक्त कमलप्रीत सिंह ने यह भी निर्देश दिए गए हैं कि शराब दुकानों में पिछले साल के संग्रहित स्टाक में नवीन विक्रय दरों के स्टीकर लगाए जाएं, ताकि उपभोक्ताओं को नवीन दर की जानकारी हो सके।
  • साथ ही उन्होंने देसी-विदेशी मदिरा के भण्डारण भण्डागारों को भी निर्देश दिए हैं कि उनके भण्डागारों में पूर्व वर्ष की भण्डारित मदिरा पर भी नवीन दरों के स्टीकर चस्पा कर मदिरा का प्रदाय किया जाए, ताकि किसी भी प्रकार की संशय की स्थिति न हो सके।
  • आबकारी आयुक्त द्वारा यह भी अपील की गई है कि मदिरा का क्रय करते समय बिल में उल्लेखित राशि का ही भुगतान किया जाए। उपभोक्ता द्वारा किसी तरह की शिकायत टोल फ्री नम्बर 14405 पर की जा सकती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here