डीआरडीओ का विमान टेस्टिंग के दौरान हुआ क्रैश, DRDO के अधिकारी मौके पर पहुंचे..

0
68

17 सितंबर 2019 कर्नाटक। डीआरडीओ का एक मानवरहित विमान (UAV) कर्नाटक में हादसे का शिकार हो गया। इस मानवरहित विमान को चित्रदुर्ग टेस्ट रेंज से उड़ाया गया था। 17 किमी दूर एयरक्राफ्ट के सिस्टम में कुछ खराबी आ गई और वह खेतों में क्रैश हो गया।

TAPAS प्रायोगिक मानव रहित विमान जिस समय क्षतिग्रस्त हुआ उस समय वह एक टेस्ट उड़ान पर था। मौके पर डीआरडीओ के आला अधिकारी पहुंच गए हैं।

बता दें अनमैन्ड एरियल व्हीकल (यूएवी) एयरक्राफ्ट बिना किसी पायलट के उड़ सकता है। यूएवी का उपयोग निगरानी और रक्षा से जुड़े कार्यों में ज्यादातर किया जाता है। मिलिटरी और व्यापारिक कामों में इसका इस्तेमाल अब ज्यादा होने लगा है। मौसम की जानकारी के लिए भी इसका उपयोग बड़े पैमाने पर किया जा रहा है।