अमित जोगी अस्पताल से हुए डिस्चार्ज, पेंड्रा जेल भेजे गए, जेल जाने से पहले क्या कहा आप भी पढ़िए..

0
83

17 सितंबर 2019 ,रायपुर। पूर्व सीएम अजीत जोगी के बेटेअमित जोगी को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। अब कड़ी सुरक्षा के बीच उन्हे बिलासपुर के पेंड्रा जेल भेजा जाएगा। बता दें कि जेल में तबियत बिगड़ने के बाद उन्हे रायपुर लाया गया था। राजधानी के बालाजी अस्पताल में उनका इलाज किया जा रहा था। चार डॉक्टरों की देख रेख में उनका इलाज हुआ।

इस दौरान उनकी मां रेणु जोगीऔर पत्नी ऋचा जोगी भी उनके साथ मौजूद थी। अब अस्पताल से उन्हे जेल में शिफ्ट किया जाएगा। बता दें कि कुछ दिन पहले गोरखपुर जेल में हाई ब्लड प्रेशर की शिकायत के बाद उन्हे बिलासपुर के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया था। फिर उन्हे रायपुर इलाज के लिए लाया गया था।

जनता कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने कही ये बात

मंगलवार को कड़ी सुरक्षा के बीच जनता कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी को रायपुर के बालाजी हॉस्पिटल से डिस्चार्ज किया गया। अस्पताल के बाहर पेण्ड्रा पुलिस अमित जोगी को लेने पहुंची थी।

पुलिस अभिरक्षा में अमित जोगी पेंड्रा जेल के लिए रवाना हुए। जेल जाने से पहले अमित जोगी ने कहा कि मैं पागल नहीं हूं, जो बातें निर्वाचन पत्र बी फॉर्म में पूछा नहीं जाता, उसको मैं क्यों लिखूंगा। ये एक सोचा समझा षड्यंत्र है। उन्होने कहा कि मुझे फंसाया गया है। मुझे कोर्ट पर भरोसा है। मुझे वहां से न्याय जरूर मिलेगा। उन्होने कहा कि गलत रिपोर्ट पर अवमानना केस लगाएंगे।