दुर्ग यूनिवर्सिटी ने सेमेस्टर एग्जाम का फॉर्म भरने किया बड़ा बदलाव, 1 से भरे जाएंगे फॉर्म, इस बार छात्रों को क्या करना होगा, पढ़िए खबर…

0
172

30 नवंबर 2018 भिलाई @ कोमल वर्मा। हेमचंद यादव दुर्ग विश्वविद्यालय ने सेमेस्टर एग्जाम के लिए शेड्यूल जारी कर दिया है। इसकी प्रक्रिया 1 दिसंबर से शुरू होने जा रही है। इस बार एग्जाम की प्रक्रिया को लेकर यूनिवर्सिटी ने बड़ा बदलाव किया है। पहली बार सेमेस्टर एग्जाम के फार्म ऑफलाइन ले रहा है।

कॉलेज में जमा करना होगा हार्डकॉपी
– यूनिवर्सिटी बनने के बाद ऐसा पहली बार हुआ है जब सेमेस्टर के स्टूडेंट्स ऑफलाइन परीक्षा फार्म भरकर कॉलेज जमा करेंगे।
– इससे पहले तक स्टूडेंट्स ऑनलाइन फार्म सब्मिट कर हार्डकॉपी कॉलेज में जमा करते थे। लेकिन अब ऑफलाइन ही फार्म भरना होगा।
– स्टूडेंट्स को पहले अपने आईडी से जाकर आवेदन फार्म डाउनलोड करना होगा। फार्म डाउनलोड करने के बाद स्टूडेंट्स उसे भरकर बैंक की डीडी के साथ अपने कॉलेज में जमा करेंगे।
– स्टूडेंट्स ऑफलाइन आवेदन 1 से 10 दिसंबर के बीच जमा कर सकेंगे। हार्डकॉपी के साथ परीक्षा फार्म 11 दिसंबर तक स्टूडेंट्स अपने सेंटर या कॉलेज में जमा करेंगे।
– यूनिवर्सिटी ने इसके लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है।

 इन विषयों में होने है एग्जाम
– हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग द्वारा दिसंबर जनवरी सेमेस्टर परीक्षा विभिन्न  कक्षाओं के लिए जारी की गई है। जिसमें एमए, एमएससी, एमकॉम, एमएसडब्ल्यू, एमलिब, बीपी एड, डीसीए, पीजीडीसीए, बीबीए, प्रथम, तृतीय सेमेस्टर, मुख्य, एटीकेटी या भूतपूर्व एवं पांचवां सेमेस्टर के एग्जाम होंगे।
– इनके अलावा एलएलबी भाग-1, भाग-2 और भाग-3 के प्रथम सेमेस्टर, मुख्य, एटीकेटी या भूतपूर्व में अध्ययन छात्र-छात्राओं के लिए ऑफलाइन एग्जाम फार्म भरवाए जा रहें है।
ऐसे भरें अपना आवेदन फार्म
– www.durguniversity.ac.in पर जाकर अपना आवेदन फार्म डाउनलोड करें।
 – प्रिंट निकालने के बाद फार्म भरकर सभी दस्तावेजों क अटैच करें।
 – देना बैंक के खाता नंबर – 147310034606 में शुल्क जमा कर रशीद को फार्म में अटैच करें।
 – सारे दस्तावेजों के साथ कॉलेज में 30 रुपए की राशि के साथ फार्म जमा करें।
 – कॉलेज या परीक्षा केंद्र से आपको पावती दी जाएगी।
15 दिसंबर तक विलंब शुल्क के साथ जमा कर सकेंगे फार्म
– सेमेस्टर एग्जाम की आवेदन प्रकिया 1 दिसंबर से शुरू हो रही है।
– स्टूडेंट्स को 1 से 10 दिसंबर तक फार्म भरना होगा और बिना विलंब शुल्क के वे 11 दिसंबर से पहले कॉलेज में जमा करना होगा।
– इस तारीख में आवेदन नही जमा करने वाले स्टूडेंट्स को 11 से 15 दिसंबर तक 100 रुपए प्रतिदिन विलंब शुल्क के साथ कॉलेज में जमा कर सकेंगे।
– यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रॉर डॉ. राजेश पांडेय कहते हैं, सेमेस्टर परीक्षाओं के लिए स्टूडेंट्स से इस बार ऑफलाइन आवेदन लिए जा रहें है।
– छात्रहित को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। मुख्य परीक्षा और इसके बाद होने वाले सभी एग्जाम फार्म  ऑनलाइन ही लिए जाएंगे।
– स्टूडेंट्स को किसी तरह की समस्याएं न हो इसको लेकर हेल्पलाइन नंबर 0788-2359300 भी जारी किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here