राष्ट्रगान के दौरान नितिन गडकरी को आया चक्कर, सुरक्षाकर्मियों ने दिया सहारा.. फिर डॉक्टरों ने बतायी ये वजह..

0
79

सोलापुर। महाराष्ट्र के सोलापुर में आयोजित एक सार्वजनिक कार्यक्रम में गुरुवार को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की अचनाक से तबीयत बिगड़ गई। राष्ट्रगान के दौरान बेचैनी और चक्कर आने की वजह से गडकरी को बीच में ही बैठना पड़ा। सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें सहारा देकर बैठाया। गड़करी के सहायक ने बताया कि गले में इंफेक्शन के चलते नितिन गडकरी ने स्ट्रॉन्ग ऐंटीबायोटिक दवा ली थी, जिसके कारण उन्हें चक्कर आ गया।

नितिन गडकरी की सार्वजनिक मंच पर बिगड़ी तबीयत

यह घटना पुन्यश्लोक अहिल्यादेवी होलकर सोलापुर यूनिवर्सिटी में आयोजित कार्यक्रम के दौरान हुई। गडकरी यहां बतौर विशिष्ट अतिथि के तौर पर पहुंचे थे। बताया जा रहा है कि राष्ट्रगान के दौरान गडकरी खड़े थे, इस दौरान वह अपनी बायीं तरफ झुके और फिर उनके पीछे खड़े सुरक्षाकर्मी ने उन्हें सहारा दिया, जिसके बाद वह बैठ गए। उनके सहयोगी ने बताया कि केंद्रीय मंत्री को बेचैनी महसूस हुई। बाद में उनका सोलापुर के चिकित्सा अधिकारी ने चेक-अप किया।

इस वजह से आया था गडकरी को चक्कर

उनके सहयोगी ने बताया कि, उनके गले में संक्रमण था और उन्होंने बुधवार शाम एंटीबायोटिक की कहीं ज्यादा कड़ी डोज ले ली थी। डॉक्टरों ने हमें बताया कि आज चक्कर उसी की वजह से आ रहे थे। उन्होंने कहा, डॉक्टरों ने हमें उनकी सेहत के लिए परेशान नहीं होने को कहा है। फिलहाल उनका ब्लड प्रेशर और ब्लड शुगर सामान्य है। डॉक्टरों ने उन्हें अन्य सभाओं में हिस्सा लेने की अनुमति दे दी है। सहयोगी के मुताबिक, गडकरी ने जब से एंटीबायोटिक्स ली थी, तब ही से वे अच्छा महसूस नहीं कर रहे थे।

पहले भी बिगड़ चुकी है गडकरी की तबियत

यह पहली बार नहीं है जब नितिन गडकरी की किसी सार्वजनिक सभा में अचानक तबियत बिगड़ी है। अप्रैल में अहमदनगर के शिरडी में एक चुनावी सभा के दौरान वे बेहोश हो गए थे। पिछले साल दिसम्बर में अहमदनगर में ही एक कार्यक्रम के दौरान वे बेहोश हो गए थे। इस दौरान महाराष्ट्र के राज्यपाल सी.विद्यासागर राव ने उन्हें संभाला था। इसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here