E challan fraud ट्रैफिक ई चालान किया जा रहा है बड़ा साइबर फ़्रॉड

0
95

आप भी सावधान रहे, आप के साथ भी ई चालान के नाम पे हो सकती है ठगी , साइबर अपराधी ने भी ट्रैफ़िक पुलिस के समान चालान भेजना शुरू कर दिया है लोगों के बीच हो रहे इस ठगी के बारे में जानते हैं ।
यह पहले आपने ह्वाट्सऐप पर आप को हुबहू ई चलाना मैसेज लिंक भेजतें है उस लिंक को क्लिक करते ही साइबर आपराधिक को आप के बैंक एकाउंट, मैसेज और भी निजीं जानकारी तक पहुँचने का रास्ता मिल जाता है ।

आइटी मंत्रालय ने भी किया अलर्ट

इलेक्ट्रानिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने भी देशभर में ट्रैफिक ई-चालान के नाम पर हो रही ठगी को लेकर लोगों को अगाह किया है। मंत्रालय की ओर से जारी एडवाइजरी में कहा गया है कि साइबर फ्राड फर्जी ई-चालान भेजकर लोगों से ठगी कर रहे हैं। अगर आपके पास भी कोई ट्रैफिक ई-चालान आता है तो सावधान हो जाएं। आप भी फर्जीवाड़े के शिकार हो सकते हैं। हम आपको बता रहे हैं कि कैसे आप फर्जी ई-चालान मैसेज को पहचान सकते हैं और ठगी के शिकार होने से बच सकते हैं।