प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना- कैबिनेट बैठक में योजना को मिली मंजूरी, 1 करोड़ परिवार को मिलेगी 300 यूनिट फ्री बिजली.

0
102

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को कैबिनेट बैठक में सूर्य घर योजना को मंजूरी दे दी है। इस योजना के तहत 1 करोड़ परिवार को 300 यूनिट बिजली मुफ्त मिलेगी । केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी दी।

उन्होंने कहा, ‘इस स्कीम के तहत एक करोड़ परिवारों को 300 यूनिट फ्री बिजली मिलेगी।’ सोलर पैनल लगवाने पर सब्सिडी देती है सरकार- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीएम सूर्य योजना शुरू की है। इस स्कीम में सोलर पैनल लगवाने पर सरकार सब्सिडी देती है।

2025 तक सरकारी इमारतों पर लगेगा सोलर पैनल

पीएम मोदी ने 13 फरवरी, 2024 को इस योजना की शुरुआत की थी। अनुराग ठाकुर ने बताया कि 2025 तक सभी केंद्र सरकार की इमारतों पर रूफटॉप सोलर लगाया जाएगा। उन्होंने कहा, ‘कैबिनेट ने फॉस्फेटिक और पोटाश उर्वरकों पर खरीफ सीजन 1 अप्रैल 2024 से 30 सितंबर 2024 तक के लिए पोषक तत्व आधारिक सब्सिडी दरों और एनबीएस योजना के तहत तीन नए उर्वरक ग्रेड को शामिल करने की मंजूरी दी।’ अनुराग ने कहा कि केंद्र एनबीएस आधारित पोषक तत्वों पर 24420 करोड़ की सब्सिडी देगी।