राजस्‍थान से लेकर लद्दाख तक दहली धरती, देश के कई हिस्‍सों में महसूस किए भूकंप के झटके…

0
181

नई दिल्ली। लद्दाख में बुधवार की सुबह-सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 3.6 मापी गई है। भूकंप में किसी के भी हताहत होने या कोई नुकसान होने की खबर नहीं है। इसके अलावा दो और राज्यों में राजस्थान और मेघालय में भूकंप के झटके महसूस किए गए।

राजस्थान में हिली धरती

इसके अलावा राजस्थान के बीकानेर में आज सुबह 5:24 बजे रिक्टर पैमाने पर 5.3 तीव्रता का भूकंप आया। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी ने इस बात की जानकारी दी। वहीं, मेघालय में रात 2 बजकर 10 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए, जिसकी तीव्रता 4.1 मापी गई।

मणिपुर में भी महसूस किए गए थे भूकंप के झटके

इससे पहले बीते शनिवार को पूर्वोत्तर का राज्य मणिपुर भूकंप के झटकों से कांप गया था। शनिवार सुबह करीब 10 बजकर 12 मिनट पर मणिपुर में भूकंप आया। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक, भूकंप का केंद्र उखरुल में था। भूकंप के इस झटके से किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं है।