जशपुर ज़िले में शिक्षा विभाग ने की कार्यवाही, प्रधान पाठकों को किया निलंबित

0
92
Education department took action in Jashpur district, suspended head teachers

जशपुर: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के गृह ज़िले जशपुरमें शिक्षा विभाग में दो प्रधान पाठकों को निलंबित किया गया।

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के गृह ज़िल जशपुर में शिक्षा विभाग नें दो प्रधान पाठकों को निलंबित किया, यहाँ बताया जा रहा है कि कार्यवाही की वजह अध्यापक का कार्य नहीं करना, विद्यालय में अनियमित रूप से उपस्थिति एवं नियमित रूप से मद्यपान का सेवन करना ।
अभिषेक कुमार जो जशपुर जिला पंचायत सीईओ हैं, उन्होंने शासकीय पूर्व माध्यमिक साला को दोपारा के प्रधान पाठक विराजन राम, जयकिशोर कुजूर और शिक्षक एलबी
रविशंकर गुप्ता को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया।

छात्र-छात्राओं के बयान तथा जिला पंचायत सीईओ विकास खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा जाँच के आधार पर प्रधान पाठक विराजन राम, जयकिशोर कुजूर और शिक्षक एलबी रविशंकर गुप्ता को अध्यापक का कार्य नहीं करना, विद्यालय में अनियमित रूप से उपस्थिति एवं नियमित रूप से मद्यपान का सेवन करना , विधालय आने के उपरांत उपस्थिति पंजी में हस्ताक्षर उपरांत विद्यालय से अन्यंत्र चले जाना दोषी पाया गया और उन्हें निलंबित किया गया ।