सरकार भले ही बिजली कटौती पर तेवर दिखाते रहे लेकिन कल से तीन दिनों तक दुर्ग शहर में दोपहर तक बंद रहेगी बिजली, आपके मोहल्ले में कब बंद होगी बिजली, यहां देखिए..

0
65

07 जून 2019, दुर्ग। बिजली कटौती को लेकर भूपेश सरकार के तेवर तीखे है। होने भी चाहिए। छत्तीसगढ़ के लोग बिजली कटौती से त्रस्त और परेशान है। कल ही सीएम भूपेश ने दो टूक कहा, कोई जानबूझकर बिजली कटौती की या सप्लाई में किसी प्रकार की लापरवाही की तो सस्पेंड नहीं सीधे बर्खास्त कर दूंगा। उनके इस तेवर की लोग खूब चर्चा कर रहे हैं। इन सबके बावजूद 8 जून से दुर्ग शहर में बिजली कटौती होने जा रही है। 

11 जून तक बिजली कटौती होगी। आपके मन में सवाल आ रहा होगा कि लगातार तीन दिनों तक बिजली कटौती क्यों? तो हम जवाब भी दे देते हैं। छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमीटेड की ओर से नवभारत और पत्रिका अखबार में विज्ञापन निकाला है। जिसमें बिजली कंपनी दुर्ग के नगर संभाग एक्जीक्यूटिव इंजीनियर ने कहा है, प्री-मानसून मेंटेनेंस की वजह से बिजली कटौती हो रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here