लॉकडाउन के दौरान जिम्मेदारी निभाने वाले हर नागरिक हैं सच्चे हीरो.. रिसाली के भारत मेडिकल स्टोर में सोशल डिस्टेंसिंग की बेहरीन मिसाल.. कलेक्टर ने की सहयोग की अपील..

0
100

भिलाई 27 मार्च, 2020। कोरोना के खिलाफ लड़ाई तब तक नहीं जीती जा सकती जब तक आम जनता का सहयोग न मिले। इस मुश्किल घड़ी में हर नागरिक एक हीरो ,एक महानायक की भूमिका निभा सकता है अगर वह स्वयं की और अपने करीबियों की भलाई के लिए शासन द्वारा जारी ज़रूरी दिशा निर्देशों का पालन करे। आज सच में हमें महानायकों की तलाश है।लॉक डाउन का समय आसान नहीं है लेकिन संयम एयर समझदारी ही एकमात्र उपाय है। कलेक्टर श्री अंकित आंनद ने सभी नागरिकों से अपील की है कि व्यवस्था कायम करने में जिला प्रशासन का सहयोग करें।

  • कोरोना से लड़ने के लिए सबका साथ ज़रूरी है। समन्वय और जागरूकता इस लड़ाई के खिलाफ एक बड़ा हथियार हैं।   जिला प्रशासन द्वारा लगातार लोगों को जागरुक किया जा रहा है।
  • शासन के दिशा निर्देशों का के अनुसार राशन दुकानों और दवा दुकानों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन सुनिश्चित करने जिला प्रशासन द्वारा दुर्ग क्षेत्र में दो टीम तैयार की गई है।
  • आम नागरिकों के साथ दुकानदारों नक सहयोग भी मिल रहा है। श्रीमती पार्वती पटेल अपनी टीम के साथ कसारीडीह पहुंची।
  • निरीक्षण के दौरान  देखा गया कि कसारीडीह के माँ दुर्गा अनाज भंडार में   सोशल डिस्टेंसिंग की सुंदर व्यवस्था कायम की गई है। दुकान बीके आगे 5- 5 फ़ीट की दूरी कायम की गई है।  ग्राहक उल्लंघन न  करें इसके लिए एक कर्मचारी भी रखा  गया है।
  • साथ ही भीड़ ज्यादा होने पर नागरिकों को दिक्कत न हो इसके लिए 5 फ़ीट के अंतर में कुर्सियां लगाई गई  हैं जहां ग्राहक  बैठकर इंतज़ार कर सकें।
  • ऐसी ही व्यवस्था  रिसाली में  भारत मेडिकोज में देखने को मिली जहां सोशल डिस्टेंसिंग की पर्याप्त व्यवस्था है।